तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने दिया इस्तीफा, तमिलनाडु से लड़ सकती हैं लोकसभा चुनाव

Telangana Governor Tamilisai Sundararajan Resigns: माना जा रहा है कि तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन एक बार फिर से चुनावी राजनीति में प्रवेश करेंगी। उनके लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें हैं। सुंदरराजन 2019 में तमिलनाडु बीजेपी की प्रमुख थीं। इसके बाद सितंबर, 2019 में उन्हें तेलंगाना का राज्यपाल नियुक्त किया गया था।

तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने दिया इस्तीफा

Telangana Governor Tamilisai Sundararajan Resigns: तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने पुडुचेरी के उपराज्यपाल के पद को भी छोड़ दिया है। माना जा रहा है कि तमिलिसाई सुंदरराजन एक बार फिर से चुनावी राजनीति में प्रवेश करेंगी। उनके लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें हैं। उन्होंने अपना इस्तीफा भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेज दिया है।

सुंदरराजन 2019 में तमिलनाडु बीजेपी की प्रमुख थीं। इसके बाद सितंबर, 2019 में उन्हें तेलंगाना का राज्यपाल नियुक्त किया गया था। इसके साथ ही किरण बेदी को हटाए जाने के बाद उन्हें पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया था। अब तमिलिसाई सुंदरराजन के तमिलनाडु से लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है।

तीसरी लिस्ट में हो सकता है नाम

माना जा रहा है कि तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन बीजेपी के टिकट से तमिलनाडु से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। बीजेपी की तीसरी लिस्ट में उनका नाम हो सकता है। बता दें, बीजेपी ने अभी तक लोकसभा उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी की हैं। पार्टी ने 267 उम्मीदवार उतारे हैं। बीजेपी की तीसरी लिस्ट जल्द ही जारी हो सकती है।

End Of Feed