तेलंगाना: बकरीद की शुभकामनाओं में दिखाई गाय की तस्वीर, विवादों में घिरे कांग्रेस विधायक
कांग्रेस विधायक कुंबम अनिल कुमार रेड्डी ने बाद में अनजाने में हुई गलती बताते हुए इसके लिए माफी मांगी। हालांकि पोस्ट को सभी संबंधित सोशल मीडिया मंचों से हटा दिया गया है।
कांग्रेस विधायक अनिल कुमार रेड्डी
Telangana News: तेलंगाना में सत्तारूढ़ कांग्रेस के एक विधायक सोमवार को उस समय विवादों में घिर गए जब उन्होंने सोशल मीडिया पर बकरीद की बधाई देते हुए गाय की ग्राफिक वाली तस्वीर शामिल की, जिसपर भारतीय जनता पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कांग्रेस विधायक कुंबम अनिल कुमार रेड्डी ने बाद में अनजाने में हुई गलती बताते हुए इसके लिए माफी मांगी। हालांकि पोस्ट को सभी संबंधित सोशल मीडिया मंचों से हटा दिया गया है।
सोशल मीडिया मंच से हटाया
उन्होंने कहा कि पोस्टर में बकरी की छवि थी और इसे अब सोशल मीडिया मंच से हटा दिया गया है। भाजपा विधायक राजा सिंह ने रेड्डी द्वारा बकरीद की शुभकामनाओं में गाय की तस्वीर इस्तेमाल करने पर आपत्ति जताते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार जहां भी बनती है, वहां हिंदुओं का अपमान किया जाता है।
अनिल कुमार रेड्डी ने बाद में एक वीडियो जारी कर कहा कि वह 'राम भक्त' हैं और उन्होंने हमेशा परंपराओं का पालन किया है। उन्होंने कहा कि गलती का पता चलते ही पोस्टर हटा दिया गया। उन्होंने कहा कि अगर किसी को ठेस पहुंची है तो हम इसके लिए माफी मांगते हैं। मैं राम भक्त हूं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
Bulldozer Action: 'सिर्फ आरोपी का घर तोड़ना संविधान के खिलाफ, बुलडोजर एक्शन स्वीकार्य नहीं...' सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी, 50 लाख की फिरौती की मांग
Smog और Fog की जुगलबंदी से दिल्ली की हवा खराब, AQI 400 के करीब, अंधेरा इतना कि दिन में रेंगते रहे वाहन
Train Accident: तेलंगाना के पेद्दापल्ली में मालगाड़ी की 11 बोगी पटरी से उतरी, आवाजाही बाधित
देश में आतंक की जमात खड़ा कर रहा था हिज्ब उत-तहरीर, NIA की अदालत ने एक सदस्य को सुनाई पांच साल की सजा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited