Telangana Tunnel Collapse: BRS विधायक की सुरंग में जाने की जिद, एंट्री प्वाइंट पर किया प्रदर्शन; समझाते दिखे अधिकारी

Telangana Tunnel Collapse: तेलंगाना के पूर्व मंत्री और बीआरएस विधायक हरीव राव और पार्टी के अन्य नेताओं ने सुरंग के एंट्री प्वाइंट पर विरोध प्रदर्शन किया। विधायक हरीव राव की मांग है कि उन्हें सुरंग में जाने की इजाजत दी जाए जहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। दरअसल, नगरकुरनूल में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) के एक निर्माणाधीन खंड के ढहने के बाद बचावकर्मी सुरंग में फंसे आठ मजदूरों को निकालने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

BRS Mla

बीआरएस विधायक हरीव राव

Telangana Tunnel Collapse: तेलंगाना के नगरकुरनूल में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) के एक निर्माणाधीन खंड के ढहने के बाद सुरंग में फंसे आठ मजदूर आखिर कब निकलेंगे? यह सवाल विपक्ष प्रमुखता से उठा रहा है और पूरा देश इसका जवाब चाहता है। दरअसल, छह दिनों से मजदूर सुरंग में फंसे हुए हैं और बचावकर्मी उन्हें निकालने की जुगत में लगे हुए हैं।

BRS विधायक का विरोध प्रदर्शन

इस बीच, तेलंगाना के पूर्व मंत्री और बीआरएस विधायक हरीव राव और पार्टी के अन्य नेताओं ने सुरंग के एंट्री प्वाइंट पर विरोध प्रदर्शन किया। विधायक हरीव राव की मांग है कि उन्हें सुरंग में जाने की इजाजत दी जाए जहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। बीआरएस विधायक की जिद को देखते हुए मौके पर मौजूद अधिकारी उन्हें समझाते हुए दिखाई दिए। इस विरोध प्रदर्शन का एक वीडियो सामने आया है।

रेस्क्यू ऑपरेशन तेज

बचाव कर्मियों की टीम ने टनल बोरिंग मशीन (TBM) के उस हिस्से और अन्य अवरोधकों को काटना शुरू कर दिया है, जो फंसे मजदूरों की मौजूदगी की आशंका वाले स्थान तक पहुंचने में बाधक बन रहे हैं। नगरकुरनूल के पुलिस अधीक्षक (SP) वैभव गायकवाड़ ने बताया कि सुरंग में 'कन्वेयर बेल्ट' के क्षतिग्रस्त हिस्से की दिन के दौरान मरम्मत हो जाने की संभावना है जिससे मलबा हटाने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें: 4 दिन से सुरंग में फंसे हैं 8 लोग, BRS ने की न्यायिक जांच की मांग; कांग्रेस पर साधा निशाना

रैट माइनर्स को उतारने की तैयारी

तेलंगाना के मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी ने बताया था कि सेना, नौसेना, रैट माइनर्स और एनडीआरएफ की टीम अपनी सुरक्षा से समझौता किए बिना लापता मजदूरों को बचाने के लिए एक और गंभीर प्रयास करेगी।

खोजी कुत्तों की मदद

जिला अधिकारी बी संतोष ने बुधवार को बताया कि बचाव कर्मियों और विशेषज्ञों की एक टीम मछली पकड़ने वाली हल्की नौका पर सवार होकर सुरंग के अंतिम छोर तक पहुंचकर वहां से लौटने में कामयाब रही, लेकिन अंदर फंसे लोगों का पता नहीं लगाया जा सका। उन्होंने बताया कि शुरुआत में (दुर्घटनास्थल से) 40 मीटर पहले तक ही पहुंचा जा सकता था, क्योंकि वहां कीचड़ था, लेकिन अब यह अधिकतम सीमा तक जम गया है। इसलिए टीम दुर्घटनास्थल तक जा सकती है... हमारे पास एक खोजी कुत्ता है। हम उसे अंदर ले जाएंगे। खोजी कुत्ते की मदद से हम (फंसे हुए लोगों का) पता लगाने की कोशिश करेंगे।”

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited