होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Telangana Tunnel Collapse: BRS विधायक की सुरंग में जाने की जिद, एंट्री प्वाइंट पर किया प्रदर्शन; समझाते दिखे अधिकारी

Telangana Tunnel Collapse: तेलंगाना के पूर्व मंत्री और बीआरएस विधायक हरीव राव और पार्टी के अन्य नेताओं ने सुरंग के एंट्री प्वाइंट पर विरोध प्रदर्शन किया। विधायक हरीव राव की मांग है कि उन्हें सुरंग में जाने की इजाजत दी जाए जहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। दरअसल, नगरकुरनूल में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) के एक निर्माणाधीन खंड के ढहने के बाद बचावकर्मी सुरंग में फंसे आठ मजदूरों को निकालने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

BRS MlaBRS MlaBRS Mla

बीआरएस विधायक हरीव राव

Telangana Tunnel Collapse: तेलंगाना के नगरकुरनूल में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) के एक निर्माणाधीन खंड के ढहने के बाद सुरंग में फंसे आठ मजदूर आखिर कब निकलेंगे? यह सवाल विपक्ष प्रमुखता से उठा रहा है और पूरा देश इसका जवाब चाहता है। दरअसल, छह दिनों से मजदूर सुरंग में फंसे हुए हैं और बचावकर्मी उन्हें निकालने की जुगत में लगे हुए हैं।

BRS विधायक का विरोध प्रदर्शन

इस बीच, तेलंगाना के पूर्व मंत्री और बीआरएस विधायक हरीव राव और पार्टी के अन्य नेताओं ने सुरंग के एंट्री प्वाइंट पर विरोध प्रदर्शन किया। विधायक हरीव राव की मांग है कि उन्हें सुरंग में जाने की इजाजत दी जाए जहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। बीआरएस विधायक की जिद को देखते हुए मौके पर मौजूद अधिकारी उन्हें समझाते हुए दिखाई दिए। इस विरोध प्रदर्शन का एक वीडियो सामने आया है।

रेस्क्यू ऑपरेशन तेज

बचाव कर्मियों की टीम ने टनल बोरिंग मशीन (TBM) के उस हिस्से और अन्य अवरोधकों को काटना शुरू कर दिया है, जो फंसे मजदूरों की मौजूदगी की आशंका वाले स्थान तक पहुंचने में बाधक बन रहे हैं। नगरकुरनूल के पुलिस अधीक्षक (SP) वैभव गायकवाड़ ने बताया कि सुरंग में 'कन्वेयर बेल्ट' के क्षतिग्रस्त हिस्से की दिन के दौरान मरम्मत हो जाने की संभावना है जिससे मलबा हटाने में मदद मिलेगी।

End Of Feed