Telangana Tunnel Collapse: हादसे का 28वां दिन और 7 जिंदगियों की तलाश जारी; अब तक नहीं मिली कामयाबी
Telangana Tunnel Collapse: आंशिक रूप से ध्वस्त ‘श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कनाल (SLBC) सुरंग के अंदर फंसे सात व्यक्तियों का पता लगाने के लिए तलाश अभियान बृहस्पतिवार को तेजी से जारी रहा। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उत्खनन मशीनों और 'लोको ट्रेन' का उपयोग करके सुरंग से बड़े पत्थरों को हटाया जा रहा है।



तेलंगाना सुरंग हादसा (फाइल फोटो)
Telangana Tunnel Collapse: आंशिक रूप से ध्वस्त ‘श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कनाल (SLBC) सुरंग के अंदर फंसे सात व्यक्तियों का पता लगाने के लिए तलाश अभियान बृहस्पतिवार को तेजी से जारी रहा। बचावकर्मी उन स्थानों से स्टील और मिट्टी हटा रहे हैं जहां किसी इंसान की मौजूदगी का संदेह है।
बड़े पत्थरों को हटाने का चल रहा काम
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उत्खनन मशीनों और 'लोको ट्रेन' का उपयोग करके सुरंग से बड़े पत्थरों को हटाया जा रहा है। बयान में कहा गया है कि जल रिसाव और मृदा स्थिरता से संबंधित चुनौतियों के समाधान के लिए विशेषज्ञों को बुलाया जा रहा है। राज्य के विशेष मुख्य सचिव (आपदा प्रबंधन) अरविंद कुमार तलाश अभियान की निगरानी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: BRS विधायक की सुरंग में जाने की जिद, एंट्री प्वाइंट पर किया प्रदर्शन; समझाते दिखे अधिकारी
तेजी से चल रहा खोज अभियान
अधिकारियों के मुताबिक, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF), राज्य आपदा मोचन बल (SDRF), सरकारी खनन कंपनी सिंगरेनी कोलियरीज, खनिकों और अन्य कर्मियों ने आवश्यक उपकरणों का उपयोग करते हुए खोज अभियान तेज कर दिया है।
कब हुआ था हादसा?
'श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कनाल' परियोजना की सुरंग का एक हिस्सा 22 फरवरी को ढह जाने से इंजीनियरों और मजदूरों सहित कुल आठ लोग फंस गए थे। टीबीएम के 'ऑपरेटर' के रूप में काम करने वाले गुरप्रीत सिंह का शव नौ मार्च को बरामद किया गया था। उनका शव पंजाब में रहने वाले उनके परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें
देश में 'ईद-उल-अजहा' का नजर आया चांद, तय हो गई बकरीद की तारीख, इस दिन मनाया जाएगा त्योहार
मुर्शिदाबाद में बड़ी साजिश नाकाम! बम मिलने से हड़कंप, CID और बम स्क्वाड मौके पर तैनात
कश्मीर से गुजरात तक बजेगा एयर सायरन! PAK से सटे सीमावर्ती इलाकों में फिर होगी मॉक ड्रिल
एक बार पाकिस्तान गए थे गौरव गोगोई, हिमंत के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी; कहा- मेरी पत्नी ने एक साल किया था काम
'तत्काल पता लगाएं और सुरक्षा करें सुनिश्चित', ईरान में 3 भारतीय लापता; दूतावास ने अधिकारियों से साधा संपर्क
इजरायल के सबसे बड़े दुश्मन सिनवार का 'The End'... नेतन्याहू ने खुद किया कंफर्म
देश में 'ईद-उल-अजहा' का नजर आया चांद, तय हो गई बकरीद की तारीख, इस दिन मनाया जाएगा त्योहार
मुर्शिदाबाद में बड़ी साजिश नाकाम! बम मिलने से हड़कंप, CID और बम स्क्वाड मौके पर तैनात
ऋतिक रोशन ने पैन इंडिया फिल्म के लिए 'कांतारा' मेकर्स से मिलाया हाथ, बॉलीवुड के बाद साउथ में मचाएंगे धमाल
पीलीभीत में बेटा बना जल्लाद, रॉड से पीट-पीटकर पिता को उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited