होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Telangana Tunnel Collapse: हादसे का 28वां दिन और 7 जिंदगियों की तलाश जारी; अब तक नहीं मिली कामयाबी

Telangana Tunnel Collapse: आंशिक रूप से ध्वस्त ‘श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कनाल (SLBC) सुरंग के अंदर फंसे सात व्यक्तियों का पता लगाने के लिए तलाश अभियान बृहस्पतिवार को तेजी से जारी रहा। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उत्खनन मशीनों और 'लोको ट्रेन' का उपयोग करके सुरंग से बड़े पत्थरों को हटाया जा रहा है।

telangana tunnel collapsetelangana tunnel collapsetelangana tunnel collapse

तेलंगाना सुरंग हादसा (फाइल फोटो)

Telangana Tunnel Collapse: आंशिक रूप से ध्वस्त ‘श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कनाल (SLBC) सुरंग के अंदर फंसे सात व्यक्तियों का पता लगाने के लिए तलाश अभियान बृहस्पतिवार को तेजी से जारी रहा। बचावकर्मी उन स्थानों से स्टील और मिट्टी हटा रहे हैं जहां किसी इंसान की मौजूदगी का संदेह है।

बड़े पत्थरों को हटाने का चल रहा काम

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उत्खनन मशीनों और 'लोको ट्रेन' का उपयोग करके सुरंग से बड़े पत्थरों को हटाया जा रहा है। बयान में कहा गया है कि जल रिसाव और मृदा स्थिरता से संबंधित चुनौतियों के समाधान के लिए विशेषज्ञों को बुलाया जा रहा है। राज्य के विशेष मुख्य सचिव (आपदा प्रबंधन) अरविंद कुमार तलाश अभियान की निगरानी कर रहे हैं।

तेजी से चल रहा खोज अभियान

अधिकारियों के मुताबिक, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF), राज्य आपदा मोचन बल (SDRF), सरकारी खनन कंपनी सिंगरेनी कोलियरीज, खनिकों और अन्य कर्मियों ने आवश्यक उपकरणों का उपयोग करते हुए खोज अभियान तेज कर दिया है।

End Of Feed