Delhi-NCR में लोगों का होने लगा प्रचंड धूप से सामना, मौसम पर IMD का ये है ताजा अपडेट

Delhi-NCR Weather Update: मई महीना भी इस बार लोगों को गर्मी का अहसास नहीं करा पाया। मई महीने में हुई कई बार बारिश ने गर्मी के तेवर को अनुकूल बनाए रखा। मौसम की इस आंख-मिचौली के पीछे आईएमडी ने पश्चिमी विक्षोभ को जिम्मेदार ठहराया है। मई महीने में सामान्य से अधिक बारिश हुई और तापमान सामान्य से कम रहा।

दिल्ली में तापमान बढ़ने लगा है।

Delhi-NCR Weather Update: जून के पहले सप्ताह में मौसम ने जो मेहराबानी दिखाई थी वह खत्म हो गई है। बीते दो दिनों से राजधानी दिल्ली एवं एनसीआर में तापमान बढ़ गया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में पारा बढ़ेगा लेकिन राहत वाली बात यह है कि लोगों को लू के थपेड़ों से अगले चार-पांच दिनों तक राहत मिलेगी। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से जून के महीने में दिल्ली का तापमान अभी 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं गया है। आम तौर पर जून के पहले सप्ताह में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहता है और लोगों को लू (गर्म हवा) का सामना करना पड़ता है।

गर्मी का अहसास नहीं करा पाया मई का महीना

मई महीना भी इस बार लोगों को गर्मी का अहसास नहीं करा पाया। मई महीने में हुई कई बार बारिश ने गर्मी के तेवर को अनुकूल बनाए रखा। मौसम की इस आंख-मिचौली के पीछे आईएमडी ने पश्चिमी विक्षोभ को जिम्मेदार ठहराया है। मई महीने में सामान्य से अधिक बारिश हुई और तापमान सामान्य से कम रहा। विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर-पश्चिम भारत में बेमौसम बारिश होती है।

आने वाले दिनों में बढ़ेगा तापमान

IMD के अनुमान के मुताबिक दिल्ली में आने वाले दिनों में तापमान बढ़ेगा। हालांकि, बीच-बीच में आसमान में आंशिक बादल छाने की भी संभावना है। गुरुवार से राजधानी का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है। हालांकि, दिल्ली के सटे इलाके में तापमान पहले ही 40 डिग्री पहुंच चुका है। आने वाले दिनों में दिल्ली में गर्मी बढ़ने और सूखे मौसम के आसार हैं। राजधानी में 13 जून तक दिन का तापमान 42.0 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की उम्मीद है।

End Of Feed