Srinagar Security: श्रीनगर में अस्थाई रेड जोन घोषित, जानिए क्या है इसका मतलब और क्यों हुआ लागू

Srinagar Security: श्रीनगर में अस्थाई रेड जोन ड्रोन के उड़ाने के नियम से जुड़ा है। श्रीनगर पुलिस के अनुसार ड्रोन नियम, 2021 के नियम 24(2) के प्रावधानों के अनुसार श्रीनगर को ड्रोन और क्वाडकॉप्टर के संचालन के लिए तत्काल प्रभाव से 'अस्थायी रेड ज़ोन' घोषित किया गया है।

श्रीनगर में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध

Srinagar Security: जम्मू-कश्मीर में हाल के दिनों में आतंकी वारदातों में वृद्धि देखने को मिली है। जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा को लेकर सरकार और प्रशासन दोनों चुस्त दिख रहे हैं। अब श्रीनगर में अस्थायी रेड जोन घोषित कर दिया गया है। योग दिवस से पहले, जिसमें पीएम मोदी शामिल होने वाले हैं, यह कदम सुरक्षा की दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा है।

क्या है अस्थायी रेड जोन

श्रीनगर में अस्थायी रेड जोन ड्रोन के उड़ाने के नियम से जुड़ा है। श्रीनगर पुलिस के अनुसार ड्रोन नियम, 2021 के नियम 24(2) के प्रावधानों के अनुसार श्रीनगर को ड्रोन और क्वाडकॉप्टर के संचालन के लिए तत्काल प्रभाव से 'अस्थायी रेड ज़ोन' घोषित किया गया है। रेड ज़ोन में सभी अनधिकृत ड्रोन संचालन ड्रोन नियम, 2021 के प्रासंगिक प्रावधानों के अनुसार दंडित किए जाने योग्य होंगे। मतलब जब तक श्रीनगर में अस्थायी रेड जोन लागू है, ड्रोन नहीं उड़ाया जा सकेगा।

End Of Feed