कर्नाटक में किराएदारों को भी मिलेगी 200 यूनिट मुफ्त बिजली- सिद्धारमैया का गृह ज्योति योजना पर बडा ऐलान

सिद्धारमैया ने ऐलान किया है कि सभी वादे इसी साल पूरे होंगे। जिसमें परिवार की महिला मुखिया के लिए 2,000 रुपये मासिक सहायता की गृह लक्ष्मी योजना 15 अगस्त को शुरू की जाएगी।

कर्नाटक में किराएदार भी गृह ज्योति योजना का लाभ उठा सकते हैं

कर्नाटक (Karnataka) में कांग्रेस सरकार की मुफ्त बिजली योजना का लाभ किराएदारों को भी मिलेगा। कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया ने इस पर मुहर लगा दी है। सिद्धारमैया ने कहा कि किराएदार भी इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे। ये सिर्फ मकान मालिकों के नहीं है।

दिशा-निर्देशों के बाद स्पष्टीकरण

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मंगलवार को कहा कि किराएदार भी गृह ज्योति योजना का लाभ उठाने के पात्र हैं, जिसके तहत एक जुलाई से राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। कांग्रेस सरकार द्वारा योजना के तहत मुफ्त बिजली का लाभ उठाने के लिए दिशानिर्देश जारी करने के एक दिन बाद यह स्पष्टीकरण दिया गया है।

क्या कहा सीएम ने

सिद्धरमैया ने पत्रकारों से कहा- "हम किराए पर रहने वालों को भी मुफ्त बिजली (200 यूनिट) देंगे। 200 यूनिट से कम खर्च करने वालों को कोई भुगतान नहीं करना होगा। किराएदार भी गृह ज्योति योजना का लाभ उठाने के पात्र होंगे।"

End Of Feed