हरियाणा के नूंह में भारी बवाल, जलाभिषेक यात्रा के दौरान पथराव से इलाके में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात

Nuh Stone Pelting : शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक फायरिंग होने एवं गाड़ियों में तोड़फोड़ एवं उन्हें जलाने की बात भी सामने आई है। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। अलवर चौक पर कार में तोड़फोड़ की गई।

Nuh Stone Pelting : हरियाणा के नूंह में सोमवार को उस समय तनाव फैल गया जब एक समुदाय के लोगों ने जलाभिषेक यात्रा के दौरान पथराव कर दिया। यह जलाभिषेक यात्रा जैसे ही नूंह झंडा पार्क के पास पहुंची तो एक गुट ने पथराव करना शुरू कर दिया। इसके जवाब में दूसरे समुदाय ने भी पथराव किया। शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक फायरिंग होने एवं गाड़ियों में तोड़फोड़ एवं उन्हें जलाने की बात भी सामने आई है। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। अलवर चौक पर कार में तोड़फोड़ की गई।

लोगों के घायल होने की खबर

इस हिंसक उपद्रव के दौरान लोगों के घायल होने की खबर है। यात्रा से कुछ देर पहले दोनों गुटों के लोग नारे लगाते हुए भी दिखाई दिए। यह भी सुनने में आ रहा है की थोड़ी ही देर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी जाएंगी । फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

हालात को संभालने में जुटे आला अफसरगुड़गांव, रेवाड़ी सहित आस-पास की जिलों से पुलिस बल एवं सुरक्षाकर्मियों को बुलाया गया है। इलाके में इनकी तैनाती की गई है। पुलिस के आला अधिकारी हालात को संभालने की कोशिश कर रहे हैं। प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च करने की तैयारी है। अलवर रोड पर भारी हिंसा हुई है। यहां पुलिस की गाड़ियों, बस और मीडियाकर्मियों को निशाना बनाया गया है।

End Of Feed