दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, यूपी-उत्तराखंड में भी हिली धरती

termors felt in delhi : दिल्ली में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.8 बताई गई है। भूकंप का केंद्र नेपाल के कालिका से 12 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है।

termors felt in delhi : दिल्ली में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.8 बताई गई है। भूकंप का केंद्र नेपाल के कालिका से 12 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है। भूकंप का असर नेपाल, भारत और चीन में देखने को मिला है। ये झटके उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के देहरादून, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा में भी महसूस किए गए हैं। भूकंप के ये झटके इतने तेज थे कि लोग घरों एवं दफ्तरों से बाहर निकल आए। अभी किसी तरह के जान-माल की कोई खबर नहीं है।

भूकंप का केंद्र उत्तराखंड में पिथौरागढ़ से 148 किलोमीटर पूर्व में नेपाल में था। दिल्ली-एनसीआर के निवासियों ने एक मिनट से भी कम समय तक चलने वाले झटकों के दौरान छत के पंखे और घरेलू वस्तुओं के हिलने के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए।

End Of Feed