दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, यूपी-उत्तराखंड में भी हिली धरती
termors felt in delhi : दिल्ली में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.8 बताई गई है। भूकंप का केंद्र नेपाल के कालिका से 12 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है।
termors felt in delhi : दिल्ली में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.8 बताई गई है। भूकंप का केंद्र नेपाल के कालिका से 12 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है। भूकंप का असर नेपाल, भारत और चीन में देखने को मिला है। ये झटके उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के देहरादून, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा में भी महसूस किए गए हैं। भूकंप के ये झटके इतने तेज थे कि लोग घरों एवं दफ्तरों से बाहर निकल आए। अभी किसी तरह के जान-माल की कोई खबर नहीं है।
नेपाल में था भूकंप का केंद्र
भूकंप का केंद्र उत्तराखंड में पिथौरागढ़ से 148 किलोमीटर पूर्व में नेपाल में था। दिल्ली-एनसीआर के निवासियों ने एक मिनट से भी कम समय तक चलने वाले झटकों के दौरान छत के पंखे और घरेलू वस्तुओं के हिलने के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए।
डरावना था भूंकप
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने कहा कि भूकंप दोपहर 2:28 बजे उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से 148 किमी पूर्व में नेपाल में भूकंप के साथ आया। पीटीआई के मुताबिक नोएडा में एक ऊंची इमारत में रहने वाले शांतनु ने कहा कि जब भूकंप आया तो यह डरावना था। दिल्ली के रहने वाले अमित पांडे ने कहा कि मैं सिविक सेंटर के एक ब्लॉक की पांचवीं मंजिल पर था। मैंने अपने पैरों के नीचे एक गुर्राहट की आवाज महसूस की और एक हल्का झटका लगा, जब शायद झटके गुजर गए।
5 जनवरी को भी दिल्ली में आया था भूकंप
इससे पहले पांच जनवरी को भी दिल्ली-एनसीआर मं भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.9 थी। दिल्ली-एनसीआर में करीब 4 सेकेंड तक लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा की सोसाइटियों में रहने वाले लोगों ने भूकंप काफी ज्यादा महसूस हुआ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited