जम्मू में सुंजवान मिलिट्री बेस के पास आतंकी हमला नाकाम, सेना का जवान घायल, बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू
सैन्य शिविर पर तैनात संतरी ने शहर के बाहरी इलाके में स्थित सुंजवान चौकी के पास कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधि देखी, जिसके बाद उसने गोली चला दी।
जम्मू में आतंकी हमला नाकाम (फाइल फोटो)
Jammu Sunjwan Military Base: जम्मू में सुंजवां सैन्य अड्डे के पास सेना ने आतंकी हमले को नाकाम कर दिया। गोलीबारी के दौरान एक सैनिक घायल हो गया है। आसपास और सुरक्षाबल तैनात कर दिए गए हैं और बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। एक सैन्य शिविर के बाहर संदिग्ध गतिविधि देखकर सेना के संतरी ने गोली चलाई। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई और क्षेत्र में तलाश अभियान जारी है।
संदिग्ध गतिविधि देख जवान ने चलाई गोली
अधिकारियों ने बताया कि संतरी ने शहर के बाहरी इलाके में स्थित सुंजवान चौकी के पास कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधि देखी, जिसके बाद उसने गोली चला दी। उन्होंने कहा कि गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन गहन जांच के लिए सेना तथा स्थानीय पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर ली।
इस इलाके में दो गन शॉट सुने गए थे, उसके बाद जम्मू कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बल यहां पर पहुंचे। यहां सेना का एक जवान घायल हुआ है। यह घटना करीब 10 बजे की है और लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है।
इससे पहले फरवरी 2018 में आतंकवादियों ने सुंजवान सैन्य शिविर पर हमला किया था। इस घटना में तीन सैनिक शहीद हो गए थे और एक नागरिक की मौत हो गई थी। वहीं घटना में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
पीएम मोदी आज मुंबई में महायुति विधायकों से मिलेंगे, एकनाथ शिंदे ने बताया सारा प्लान
Punjab: 111 किसान आज से शुरू करेंगे आमरण अनशन, केंद्र के खिलाफ आंदोलन और तेज
आज की ताजा खबर Live 15 जनवरी-2025 हिंदी न्यूज़: पंजाब में 111 किसानों का समूह आज से शुरू करेगा आमरण अनशन, सिंगापुर के राष्ट्रपति पांच दिन की भारत यात्रा पर पहुंचे; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन को महाकुंभ में गुरु ने नया हिंदू नाम कमला दिया, जमकर की तारीफ
Maha Kumbh 2025: दिल्ली-प्रयागराज के बीच डेली फ्लाइट का संचालन करेगी Air India
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited