Kashmir Encounter: सोपेर के रफियाबाद में आतंकी हमला, सुरक्षाबलों ने संभाला मोर्चा, मारा गया एक टेररिस्ट

Kashmir Encounter: सोपेर के रफियाबाद में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई है, जिसमें एक आतंकी के मारे जाने की खबर है।

कश्मीर में आतंकी हमला (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • जम्मू कश्मीर में आतंकी के साथ मुठभेड़
  • एक आतंकी की मौत
  • सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर के सोपेर में आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों के साथ सेना की मुठभेड़ जारी है। मिली जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में 1 आतंकी मारा गया है।

सेना ने क्या कहा

हमले के बाद सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। आतंकियों की तलाश में पुलिस और सेना के जवान लगे हैं। भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स ने ट्वीट कर कहा- "क्षेत्र की विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक संयुक्त टीम पर सोपोर के वाटरगाम इलाके में आतंकवादियों ने गोलीबारी की। सतर्क सैनिकों ने तेजी से जवाब दिया और गोलीबारी शुरू हो गई। ऑपरेशन जारी है।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed