'आतंकवाद मानवता पर सबसे बड़ा खतरा, आतंकियों के लिए टूलिकट बन गया है इंटरनेट', UNSC की बैठक में बोले विदेश मंत्री

S Jaishankar: विदेश मंत्री ने कहा कि आतंकवादी समूहों, उनके वैचारिक अनुयायियों और अकेले हमला करने वाले लोगों ने इन नयी प्रौद्योगिकियों तक पहुंच हासिल करके अपनी क्षमताएं बढ़ा ली हैं। जयशंकर ने स्पष्ट तौर पर पाकिस्तान के संदर्भ में ये भी कहा कि संयुक्त राष्ट्र की आतंकवाद रोधी प्रतिबंध व्यवस्था उन देशों को आगाह करने के लिए प्रभावी है, जिन्होंने आतंकवाद को राज्य द्वारा वित्त पोषित उद्यम बना लिया है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर।

मुख्य बातें
  1. UNSC की बैठक में बोले विदेश मंत्री
  2. आतंकवाद मानवता के लिए सबसे गंभीर खतरों में से एक- जयशंकर
  3. आतंकियों के लिए टूलिकट बन गया है इंटरनेट- जयशंकर

S Jaishankar: दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) की आतंकवाद निरोधक समिति की विशेष बैठक को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के मौजूदा कार्यकाल के दौरान आतंकवाद (Terrorism) से निपटना शीर्ष प्राथमिकताओं में शुमार है। विदेश मंत्री ने कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए अब भी सबसे गंभीर खतरों में से एक है। उन्होंने कहा किसंयुक्त राष्ट्र के प्रयासों के बावजूद आतंकवाद का खतरा बढ़ रहा है, खासतौर पर एशिया और अफ्रीका में, जैसा कि संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्टों से पता चला है।

संबंधित खबरें

आतंकवाद मानवता के लिए अब भी सबसे गंभीर खतरों में से एक- एस जयशंकर

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed