Air Force convoy Attack Breaking News: कश्मीर में वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमला, 1 शहीद, 4 जवान घायल
Air Force convoy Attack by terrorists in Jammu and Kashmir's Poonch: पुंछ में वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में कई जवानों के घायल होने की खबर है।
वायुसेना के काफिले पर हमला
मुख्य बातें
- कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकी हमला
- आतंकियों ने बनाया वायुसेना के काफिले को निशाना
- हमले के बाद सेना ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
Air Force convoy Attack News : जम्मू कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। पुंछ में वायुसेना के काफिले पर आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 1 जवान शहीद और 4 जवानों के घायल होने की खबर है। सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों द्वारा भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के काफिले पर गोलीबारी की गई।
शनिवार शाम हुआ हमला
अधिकारियों के मुताबिक यह हमला शाम को शशिधर के पास हुआ जब सुरक्षाबलों के वाहन जिले के सुरनकोट इलाके में सनाई टॉप की ओर बढ़ रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार इस हमले में पांच जवान घायल हो गए थे, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही थी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, जहां एक जनाव की मौत हो गई।
तलाशी अभियान जारी
यह हमला सुरनकोट के सनाई गांव में हुआ। विवरण का पता लगाने के लिए भारतीय सेना और पुलिस के जवानों को क्षेत्र में भेजा गया। अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय राष्ट्रीय राइफल्स इकाई ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।
वायुसेना ने क्या कहा
भारतीय वायु सेना ने इस हमले पर कहा- "जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शाहसितार के पास आतंकवादियों द्वारा भारतीय वायु सेना के वाहन काफिले पर हमला किया गया। स्थानीय सैन्य इकाइयों द्वारा क्षेत्र में वर्तमान में घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी है। काफिले को सुरक्षित कर लिया गया है, और आगे की जांच जारी है।"
एक अन्य हादसा
एक दूसरे हादसे में जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शनिवार को एक वाहन के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से उसमें सवार सेना के एक जवान की मौत हो गई जबकि आठ अन्य जवान घायल हो गए। अधिकारियों के मुताबिक यह हादसा दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के वेरिनाग इलाके में हुआ। इस हादसे में सेना के नौ जवान घायल हो गए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि नौ घायलों में से एक जवान की मौत हो गई। अधिकारियों के मुताबिक, चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया जिसके कारण वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited