राजौरी में सेना की गाड़ी पर आतंकियों ने किया हमला, सेना ने दिया करार जवाब
Terrorist Attack: राजौरी में सेना की गाड़ी पर हुआ आतंकी हमला। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सेना ने खतरे को बेअसर करने और क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए क्षेत्र में बड़े पैमाने पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

सेना की गाड़ी पर आतंकियों ने किया हमला
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला होने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने घात लगाकर ये हमला किया। ताजा जानकारी के अनुसार, राजौरी सेक्टर में आज दोपहर 12:45 बजे ये आतंकवादी हमला हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों ने तत्काल जवाबी कार्रवाई की है। ये हमला राजौरी के सुंदरबनी इलाके में हुआ था जहां आतंकियों ने वाहन पर घात लगाकर हमला किया और गोलीबारी की।
अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके पर तैनात
हमले के बाद इलाके को सुरक्षित करने और जवाबी कार्रवाई शुरू करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भी मौके पर तैनात किया गया है। यह हमला भारतीय सेना द्वारा 7 फरवरी को सात पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराने के कुछ दिनों बाद हुआ है, जिसमें 3 पाकिस्तानी सैन्यकर्मी भी शामिल थे। यह घटना 4 फरवरी की रात को पुंछ जिले के कृष्णा घाटी के पास हुई थी जहां पाकिस्तानी आतंकवादियों ने नियंत्रण रेखा (LOC) का उल्लंघन करने का प्रयास किया था। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सेना ने खतरे को बेअसर करने और क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए क्षेत्र में बड़े पैमाने पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

Karnataka Diesel Price: कर्नाटक में 2 रुपये महंगा हुआ डीजल, सिद्धारमैया सरकार ने बढ़ाया सेल्स टैक्स

Bikram Majithia: अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से जेड प्लस सुरक्षा वापिस ली गई, सुखबीर बादल का दावा

Waqf Bill: वक्फ बिल ने JPC में पेश किए गए संशोधनों को स्वीकार कर लिया

Rhea Chakraborty Case: 'प्रतिष्ठा बर्बाद करने के लिए CBI पर न्यायिक कार्रवाई की जरूरत'

Waqf Bill: मुस्लिम संस्था AIMPLB ने 'धर्मनिरपेक्ष दलों' से वक्फ विधेयक के पक्ष में वोटिंग न करने का किया आग्रह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited