होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

J&K के आतंकी हमले में पांच जवान शहीदः पहाड़ी पर घात लगाकर बैठे थे दहशतगर्द, निशाना बना सैन्य वाहन पर बरसाईं गोलियां

Terrorist Attack on Army Vehicles in Poonch: ये सारे जवान 20 दिसंबर 2023 की रात से राजौरी में थानामंडी के डीकेजी (डेरा की गली) के सामान्य क्षेत्र में एक ऑपरेशन को अंजाम दे रहे थे।

Kashmir Terror AttackKashmir Terror AttackKashmir Terror Attack

सेना के वाहनों पर घात लगाकर किए गए आतंकवादी हमले में तीन सैनिक शहीद

Jammu Kashmir Poonch Terrorist Attack: जम्मू और कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार (21 दिसंबर, 2023) को आतंकी हमले के बाद दहशतगर्दों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गए। सैनिकों के वाहन पर घात लगाकर किए गए हमले के बाद तीन फौजी जख्मी भी हुए। यह पूरा मामला दोपहर तीन बजकर 45 मिनट के आसपास का है। सेना के दो वाहन तब सैनिकों को लेकर ऑपरेशनल साइट की ओर जा रहे थे। आतंकवादियों ने इसी दौरान उन पर फायरिंग की थी।

ऐसा बताया गया कि एक जिप्सी और मिनी ट्रक सहित सेना के दो वाहन सुरनकोट के बुफलियाज से राजौरी के थानामंडी की जा रहे थे। जैसे ही वाहन टोपा पीर के नीचे पहुंचे, पहले से घात लगाकर बैठे आतंकवादियों ने हमला कर दिया। बयान के मुताबिक, "फायरिंग पर अपने सैनिकों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की।"

फिलहाल ऑपरेशन जारी है और आगे की जानकारी का पता लगाया जा रहा है। एक रक्षा प्रवक्ता ने पहले कहा था कि पुख्ता खुफिया सूचना के बाद पुंछ के डेरा की गली इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। गुरुवार शाम को आतंकवादियों से संपर्क स्थापित किया गया और अब इलाके में मुठभेड़ चल रही है।

End Of Feed