जम्मू-कश्मीर: अमरनाथ य़ात्रा से पहले पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला, कई टूरिस्ट की मौत की आशंका, 20 घायल

आतंकियों की फायरिंग में 3-4 टूरिस्ट के घायल होने की खबर है। घटना के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। हमले में 20 लोगों के घायल होने की खबर है।

Kashmir pahalgam attack

पहलगाम में आतंकी हमला

Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों की फायरिंग में एक पर्यटक की मौत की खबर है और करीब 20 लोग घायल हुए हैं। पीटीआई के मुताबिक, हमले में कई लोगों की मौत की आशंका है। बताया जा रहा है कि हॉर्स राइडिंग के दौरान आतंकियों ने वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ समय से आतंकी हमलों में तेजी आई है और आतंकी लगातार आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं।

सीआरपीएफ की त्वरित कार्रवाई टीम, जो कि एक विशेषज्ञ यूनिट है, जम्मू कश्मीर के एसओजी के साथ मिलकर आतंकवाद विरोधी अभियान चला रही है। आतंकवादियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके को घेर लिया गया है, इनकी संख्या दो से तीन हो सकती है।

पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी

पीटीआई के मुताबिक, हमला दोपहर करीब तीन बजे हुआ, जब आतंकवादी बैसरन घाटी में पहाड़ से नीचे उतरे और वहां पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस स्थान को लंबे हरे-भरे घास के मैदानों के कारण 'मिनी स्विट्जरलैंड' कहा जाता है। आतंकी हमला ऐसे समय हुआ है जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस अपने परिवार के साथ चार दिवसीय दौरे पर भारत आए हुए हैं। हमले वाली जगह का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कई लोग खून से लथपथ और जमीन पर बेसुध पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि महिला पर्यटक रोते हुए अपने प्रियजनों की तलाश कर रही हैं। वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं हुई है।

अब्दुल्ला बोले, मैं स्तब्ध हूं

मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कहा, मैं अविश्वसनीय रूप से स्तब्ध हूं। हमारे आगंतुकों पर यह हमला घृणित है। इस हमले के अपराधी जानवर, अमानवीय हैं और घृणा के लायक हैं। इसकी निंदा के लिए कोई भी शब्द पर्याप्त नहीं है। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं तुरंत श्रीनगर वापस लौटूंगा। मृतकों की संख्या पता लगाई जा रही है, इसलिए मैं ज्यादा विवरण नहीं दे सकता। स्थिति स्पष्ट होने पर आधिकारिक रूप से सूचित किया जाएगा। यह हमला हाल के वर्षों में आम लोगों पर हुए किसी भी हमले से कहीं ज्यादा बड़ा है।

मनोज सिन्हा ने की कड़ी निंदा

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने का संकल्प लिया। एलजी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, मैं पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि इस घृणित हमले के पीछे जो लोग हैं, उन्हें सजा नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने पुलिस महानिदेशक और अन्य सुरक्षा अधिकारियों से बात की है और सेना और पुलिस की टीमों को तलाशी अभियान शुरू करने के लिए इलाके में भेजा गया है। उन्होंने कहा, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों को पहलगाम में भर्ती लोगों को तत्काल चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया है। एक घायल पर्यटक को जीएमसी अनंतनाग ले जाया गया है। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

लोकप्रिय पर्यटक स्थल है पहलगाम

पहलगाम एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल है जहां पूरे भारत से लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं। ये जगह अब तक आतंकी हमलों से अछूती रही है, लेकिन इस बार आतंकियों ने इसे भी निशाना बना लिया। इससे पता चलता है कि आतंकी कश्मीर घाटी से बाहर के इलाकों में भी खौफ पैदा करने लगे हैं। पिछले साल जम्मू के कठुआ में भी बड़ा आतंकी हमला हुआ था। आतंकी अब लगातार जम्मू इलाके को निशाना बना रहे हैं।

अमरनाथ यात्रा से ठीक पहले हमला

आतंकियों की ओर से पर्यटकों को ऐसे वक्त पर निशाना बनाया गया है जब अमरनाथ यात्रा भी नजदीक है। बता दें कि इस साल 3 जुलाई से अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है। पहलगाम और बालटाल के रास्ते से अमरनाथ यात्रा संपन्न होती है। इससे पहले इस आतंकी हमले से सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। अब सुरक्षाकर्मियों के सामने आतंकियों से निपटने की बड़ी चुनौती है ताकि अमरनाथ यात्रा सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited