जम्मू आतंकी हमले: राजनाथ ने की उच्च-स्तरीय बैठक, डोभाल और सेना के टॉप अफसर रहे मौजूद, क्या-क्या चर्चा हुई?

हाल ही में जम्मू कश्मीर में बढ़े आतंकी हमलों, गतिविधियों और ऑपरेशन में रह गई कमी की जानकारी सेना के मुख्य अधिकारी ने राजनाथ सिंह और अजीत डोभाल को दी। क्या-क्या चर्चा हुई जानिए।

राजनाथ सिंह और अजित डोभाल

Terrorist attacks in Jammu: जम्मू में बढ़ते आतंकी हमलों को लेकर रक्षा मंत्रालय एक्शन मोड में है। इसे लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा बुलाई गई हाई प्रोफाइल समीक्षा बैठक में एनएसए चीफ अजीत डोभाल भी शामिल रहे। जम्मू और कश्मीर में लगातार आतंकी हमलों के बढ़ने से सेना के अफसरों की मौत से रक्षा विभाग को बड़ा झटका लगा है। इससे निपटने और दूसरे अहम कदम उठाने पर दिल्ली में रक्षा मंत्री ने हाई प्रोफाइल मीटिंग बुलाई। मीटिंग के अंदर हुई चर्चा की खास जानकारी टाइम्स नाउ नवभारत के पास है।

जम्मू कश्मीर में बढ़े आतंकी हमले

हाल ही में जम्मू कश्मीर में बढ़े आतंकी हमलों, गतिविधियों और ऑपरेशन में रह गई कमी की जानकारी सेना के मुख्य अधिकारी ने राजनाथ सिंह और अजीत डोभाल को दी। ऑपरेशन को खत्म करने की जल्दी से बचने और गैरजरूरी खतरा मोड़ नहीं लेने के निर्देश सेना को दिए गए। फिलहाल जम्मू की सीमा में मुस्तैद नए आतंकी ज्यादा हथियार और बेहतर ट्रेनिंग लिए हुए हैं, जो पहले के आतंकियों के पास नही थे।

जैश-ए-मोहम्मद के करीब 40 आतंकी घुसे

जैश-ए-मोहम्मद के करीब 40 आतंकी पिछले एक साल में जम्मू की सीमा में दाखिल हुए हैं। आतंकी भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमा से देश में दाखिल हुए। ये बात इतनी गंभीर थी कि सरकार ने बीएसएफ के चीफ और स्पेशल डीजी को बर्खास्त कर उन्हें स्टेट कैडर में भेज दिया। बैठक में रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, सैन्य अभियान महानिदेशक-लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा और सुरक्षा संबंधी एजेंसियों के प्रमुख उपस्थित थे।

End Of Feed