US-कनाडा बॉर्डर पर ब्लास्ट मामले में आतंकी साजिश की आशंका, जांच में जुटा व्हाइट हाउस, क्रॉसिंग बंद

Canada America Border: अधिकारियों ने बताया कि ब्लास्ट के बाद चार यूएस-कनाडा सीमा क्रॉसिंग को बंद कर दिया गया है। इस हमले के पीछे आतंकी साजिश की आशंका जताई जा रही है और एफबीआई मामले की जांच में जुट गई है।

US-Canada border Blast

अमेरिका-कनाडा बॉर्डर पर ब्लास्ट

Canada America Border: अमेरिका-कनाडा बॉर्डर पर हुए ब्लास्ट के बाद बाइडन प्रशासन सख्त हो गया है। इस हमले के पीछे आतंकी साजिश की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में व्हाइट हाउस स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है। बाइडन प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कानून प्रवर्तन घटनास्थल पर है और मामले की जांच की जा रही है। बता दें, इस विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई थी और एक अन्य घायल हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि ब्लास्ट के बाद चार यूएस-कनाडा सीमा क्रॉसिंग को बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कार अमेरिका की ओर से आ रही थी। इस दौरान वह सीमा शुल्क स्टेशन से टकरा गई, जिसके बाद ब्लास्ट हो गया। उन्होंने बताया कि अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि कार में विस्फोट क्यों हुआ।

जांच में जुटी एफबीआई

हमले के बाद एफबीआई ने मोर्चा संभाल लिया है। अधिकारियों ने बताया कि वाहन विस्फोट की जांच आतंकवादी हमल के प्रयास मानकर की जा रही है। न्यूयॉर्क के गवर्नर कैथी होचुल ने बुधवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा न्यूयॉर्क राज्य के अधिकारी पुल पर एक घटना की बारीकी से निगरानी कर रहे थे और राज्य एजेंसियां मौके पर थीं। ओंटारियो प्रीमियर डौग फोर्ड ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, कनाडा में कानून प्रवर्तन टीमें सक्रिय रूप से स्थिति का आकलन करने में लगी हुई थीं।

कनाडा से नहीं मिला कोई जवाब

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में सीमा एजेंसी के अधिकारियों ने तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की, जबकि उनके कनाडाई समकक्षों ने टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रतिनिधियों ने भी कथित सीमा बंदी पर टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया।

(एजेंसी इनपुट)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited