मुंबई में होने वाला था 26/11 से भी बड़ा और हाईटेक हमला, आतंकियों के टारगेट पर थे VIP मूवमेंट और बड़े मंदिर

Terrorist Conspiracy in Mumbai: आतंकी मुंबई के बड़े मंदिरों को टारगेट कर रहे थे और यहां बड़ा हमला करना चाहते थे। दरअसल, ऐसे मंदिरों में श्रद्धालुओं की संख्या बहुत अधिक होती है। इसके अलावा देश की पनबिजली परियोजनाएं और वीआईपी मूवमेंट भी इन आतंकियों के टारगेट पर थे।

मुंबई में आतंकी हमला करना चाहते थे आतंकी

Terrorist Conspiracy in Mumbai: मुंबई में एक बार फिर से 26/11 जैसा हमला करने की साजिश रची जा रही थी। यह हमला 26/11 से भी बड़ा और हाईटेक होता। इस बात का खुलासा शीर्ष खुफिया एजेंसियों के सूत्रों द्वारा किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, पिछले दिनों पुणे में आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था। ये दोनों लोग मुंबई को एक बार फिर से आतंकवादी हमला करने की साजिश रच रहे थे।

सूत्रों के मुताबिक, 18 जुलाई को एटीएस ने पुणे के कोथरूट इलाके से मोहम्मद इमरान और मोहम्मद यूनुस को गिरफ्तार किया था। एजेंसियों को पूछताछ के दौरान पता चला है कि दोनों आरोपी इस्लामिक स्टेट खुसारान प्रांत (ISKP) से जुड़े हुए थे और देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आतंकी हमला करने की साजिश रच रहे थे।

NIA को भी थी तलाश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए दोनों आंतकियों की तलाश राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को भी थी। जांच एजेंसी राजस्थान के एक मामले में दोनों की तलाश कर रही थी। बीते शुक्रवार को एटीएस ने दोनों से पूछताछ के आधार पर रत्नागिरी के पेंडारी से सिमाब नसरुद्दीन काजी को भी गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान पता चला है कि काजी मैकेनिकल इंजीनियर है और उसने कादिर दस्तगीर पठान नाम के एक व्यक्ति को पैसे भेजे थे।

End Of Feed