'डॉक्टर चाहता था हम अपना लें इस्लाम धर्म', हाईजैक प्लेन IC 814 का खौफ झेलने वाली पूजा कटारिया ने तोड़ी चुप्पी

Pooja Kataria survivor of IC-814 : डाइरेक्टर अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित इस वेब सीरीज में विजय वर्मा, पत्रलेखा, पंकज कपूर, नसीरुद्दीन शाह, अरविंद स्वामी, दीया मिर्जा जैसे कलाकारों ने काम किया है। यह वेब सीरीज दिसंबर 1999 में पाकिस्तान के आतंकी संगठन हरकत-उल मुजाहिदीन द्वारा विमान अपहरण की सच्ची घटना को बयां करती है

हाईजैक प्लेन आईसी 814 में सवार थीं पूजा कटारिया।

मुख्य बातें
  • 24 दिसंबर 1999 को प्लेन आईसी 814 को किया गया हाईजैक
  • प्लेन ने कांठमांडू एयरपोर्ट से दिल्ली आने के लिए उड़ान भरी थी
  • प्लेन में सवार थे पांच आतंकवादी, विमान को लेकर कंधार गए
Pooja Kataria survivor of IC-814 : 1999 के कंधार हाईजैक पर बनी नेटफ्ल्क्सि वेब सीरीज IC 814 पर जारी विवाद के बीच इस प्लेन में सवार रहीं पूजा कटारिया ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बुधवार को कहा कि एयर इंडिया के प्लेन आईसी 814 में पांच आतंकवादी सवार थे। एयर इंडिया के इस विमान ने काठमांडू से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के करीब आधे घंटे बाद आतंकवादियों ने बताया कि प्लेन को हाईजैक कर लिया गया है। हाईजैक की बात सुनकर हमलोग भयभीत हो गए। आतंकियों ने हमसे अपना सिर झुकाकर रखने के लिए कहा। हमें यह भी नहीं पता चला कि कब हम कंधार पहुंच गए।

यह सीरीज मनोरंजन के लिए बनाई गई है-पूजा

समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में पूजा ने कहा, 'लोगों की तबीयत बिगड़ रही थी। लोग डरे हुए थे। यह सब देख एक आतंकी जिसका नाम बर्गर था, उसका रुख थोड़ा नरम था। उसने लोगों की मदद की। उसने लोगों से अंताक्षरी खेलने के लिए कहा। जबकि अन्य आतंकवादी जिसका नाम डॉक्टर था उसने इस्लाम धर्म अपनाने के लिए बहुत सारे स्पीच दिए। प्लेन में मौजूद अन्य दो आतंकियों को वे भोला और शंकर के नाम से बुला रहे थे। यह सीरीज मनोरंजन के लिए बनाई गई है। मुझे नहीं पता कि इसे देखकर लोग क्यों नाराज हो रहे हैं। प्लेन जब अमृतसर में लैंड किया था तब भारत सरकार कमांडो ऑपरेशन कर सकती थी, अगर ऐसा हुआ होता तो प्लेन भारतीय क्षेत्र से बाहर नहीं जा पाता।'

नेटफ्ल्क्सि ने जोड़े आतंकियों के असली नाम

इस बीच, आतंकियों के नाम पर विवाद बढ़ने पर नेटफ्लिक्स ने उन पाकिस्तानी अपहरणकर्ताओं के असली नाम जोड़े हैं जो 1999 के IC814 अपहरण के लिए जिम्मेदार इस्लामी आतंकवादी थे। वेब सीरीज में जोड़े गए नाम इब्राहिम अतहर, शाहिद अख्तर सईद, सनी अहमद काजी, मिस्त्री जहूर इब्राहिम और शाकिर हैं। इस वेब सीरीज में आतंकवादियों के मानवीय चित्रण और उनके हिंदू कूट नामों के संदर्भ पर दर्शकों के एक वर्ग द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद यह विवाद शुरू खड़ा हो गया था, जिसमें उनका (दर्शकों का) तर्क है कि अपहरणकर्ताओं की असली पहचान को तोड़-मरोड़ का दिखाना ऐतिहासिक घटनाओं को गलत तरीके से पेश करने के बराबर है।
End Of Feed