भारत के साथ गद्दारी करने वाले आतंकी यासीन मलिक की पत्नी को पाकिस्तान ने बनाया मंत्री, जानिए कौन है मुशाल हुसैन मलिक

Yasin Malik Wife: पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर ने गुरुवार को नए मंत्रिमंडल की घोषणा की। कैबिनेट में जिस चेहरे ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है, वो कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक है।

yasin malik wife

यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक पाकिस्तान में बनी मंत्री

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Yasin Malik Wife: एक तरफ पाकिस्तान भारत से बातचीत करने की इच्छा जता रहा है तो वहीं दूसरी तरफ उनकी नापाक हरकतें जारी है। सीमा पार से आतंकियों के आने पर पाकिस्तान आजतक लगाम नहीं लगा पाया है। अब उसने अपनी सरकार में भी भारत विरोधी ताकतों को शामिल करने लगा है। भारत से गद्दारी करने वाले आतंकी यासीन मलिक की पत्नी को पाकिस्तान में अहम पद दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Yasin Malik: अब यासीन मलिक को होगी फांसी? उम्रकैद की सजा से नाखुश NIA पहुंची हाईकोर्ट

कार्यवाहक पीएम की सलाहकार

पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर ने गुरुवार को नए मंत्रिमंडल की घोषणा की। कैबिनेट में जि, चेहरे ने सबका अपनी ओर ध्यान खींचा है, वो कश्मीरी अलगाववादी नेता यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक है। मलिक को प्रधानमंत्री के विशेष सहायक के रूप में नियुक्त किया गया है।

कौन है यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन मलिक

लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से स्नातक मुशाल ने 2009 में मलिक से शादी की। यासीन मलिक 2005 में पाकिस्तान के अपने एक दौरे के दौरान मुशाल से मिला था। रिपोर्टों के मुताबिक, मलिक दंपति की एक 10 साल की बेटी है। मुशाल की मां रेहाना हुसैन मलिक पाकिस्तान मुस्लिम लीग की महिला विंग की सदस्य थीं और इसके महासचिव के रूप में कार्यरत थीं। मुशाल के पिता एम ए हुसैन एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्र के प्रोफेसर थे जो नोबेल पुरस्कार जूरी के पहले पाकिस्तानी सदस्य थे।

जेल में बंद है यासीन मलिक

यासीन मलिक एक कश्मीरी अलगाववादी नेता है, जिसे 2019 में गिरफ्तार किया गया था। मई 2022 में यासीन मलिक को आतंकियों गतिविधियों में शामिल रहने के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। वह भारतीय सुरक्षा बलों के खिलाफ कई हिंसक हमलों में शामिल था, जिसमें तत्कालीन गृह मंत्री की बेटी रुबैया सईद का अपहरण भी शामिल था। मलि को एनआईए ने आतंकी फंडिंग और राज्य के खिलाफ युद्ध छेड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited