J&K Attack: गुलमर्ग में आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर घात लगाकर किया हमला, 2 जवान शहीद, दो पोर्टर की भी मौत

Terrorists Ambushed an Army Vehicle in Gulmarg : उत्तरी कश्मीर के बारामुल्ला मे गुलमर्ग के नागिन इलाके के पास सेना के वाहन पर हमला किया गया जिसमें 2 जवान शहीद हो गए वहीं 2 पोर्टर की भी मौत हो गई है।

जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में सेना की गाड़ी पर हमला

Terrorists Ambushed an Army Vehicle in Gulmarg : जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग के बोटपाथरी के पास सेना के वाहन पर हमले में 2 जवान शहीद हो गए वहीं 2 पोर्टर की भी मौत हो गई है, पोर्टर की पहचान 1- मुश्ताक अहमद चौधरी निवासी नौशेरा बोनियार, बारामूला 2- जहूर अहमद मीर निवासी बर्नेट बोनियार, बारामूला के रूप में हुई है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक ये हमला एक पोस्ट से दूसरे पोस्ट में मूवमेंट के दौरान हुआ।

ये घटना पुलवामा में आतंकवादियों द्वारा एक मजदूर को गोली मारकर घायल करने के कुछ ही समय के बाद सामने आई है। वाहन 18 राष्ट्रीय राइफल्स (RR) का था। जब आतंकवादियों ने हमला किया, तब वाहन बोटपाथरी से आ रहा था, जो नियंत्रण रेखा (LoC) से 5 किलोमीटर दूर है हाल ही में कश्मीर में गैर-स्थानीय मजदूरों पर हमले में वृद्धि हुई है, जिसमें नवीनतम हमला गुरुवार सुबह हुआ।

End Of Feed