आतंकियों के निशाने पर VVIP लोग और इलाके, ड्रोन का कर सकते हैं इस्तेमाल, मुंबई पुलिस ने किया अलर्ट
मुंबई पुलिस द्वारा जारी अलर्ट के मुताबिक, आतंकी या असामाजिक तत्व नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से ड्रोन रिमोट कंट्रोल माइक्रो लाइट एयर क्राफ्ट, पैरा ग्लाइडर, पैरा मोटर्स हैंड ग्लाइडर्स और हॉट एयर बैलून का इस्तेमाल कर सकते है।

Mumbai Police Alert: मुंबई पुलिस ने बड़ा अलर्ट देते हुए कहा है कि आतंकियों और असामाजिक तत्वों के निशाने पर VVIP लोग और कई जगहें हैं। आतंकी सार्वजनिक संपत्तियों और भीड़ भाड़ वाली जगह को निशाना बनाने की कोशिश में हैं। दरअसल, वक्फ बिल लोकसभा में पास होने के साथ कहीं इसे लेकर खुशियां मनाई जा रही हैं, तो कहीं मुस्लिम संगठन इसको लेकर खुलकर विरोध प्रदर्शन और भविष्य की रणनीति को लेकर बैठक कर रहे हैं।
मुंबई पुलिस का अलर्ट
इसी बीच मुंबई पुलिस द्वारा जारी किया गया अलर्ट बेहद महत्वपूर्ण है। इसके मुताबिक, आतंकी या असामाजिक तत्व नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से ड्रोन रिमोट कंट्रोल माइक्रो लाइट एयर क्राफ्ट, पैरा ग्लाइडर, पैरा मोटर्स हैंड ग्लाइडर्स और हॉट एयर बैलून का इस्तेमाल कर सकते है। इसलिए ड्रोन सहित सभी चीजों के इस्तेमाल कर रोक लगाई है। सार्वजनिक या निजी कार्यों में भी ड्रोन जैसी चीज का इस्तेमाल करने के लिए पुलिस की अनुमति लेनी होगी। इसका उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी।
मुंबई पुलिस द्वारा जारी अलर्ट के मुताबिक आतंकी और असामाजिक तत्वों के निशाने पर VVIP लोग और VVIP इलाके सहित भीड़ृभाड़ वाली सार्वजनिक जगहें होंगी। इनका मकसद बड़े पैमाने पर आर्थिक और जान-माल का नुकसान करना है। इसके मद्देनजर मुंबई पुलिस ने अलर्ट जारी किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

रक्षा मंत्रालय का बड़ा फैसला, MI-17 V5 हेलीकॉप्टरों के आधुनिकीकरण के लिए 2385 करोड़ रुपए का करार

नेशनल मिलिट्री स्पेस पॉलिसी बना रहा भारत, 3 महीने में हो जाएगी तैयार; जानें क्या होगा फायदा

हम सभी भारत को विकसित देश बनाने की दिशा में योगदान देने के लिए तैयार हैं: टाइम्स ग्रुप के MD विनीत जैन

फिर BJP को मिला सबसे ज्यादा चंदा, 2,243 करोड़ के साथ भाजपा नंबर एक तो दूसरे नंबर पर कांग्रेस को मिले 281 करोड़

सपा नेता विनय शंकर तिवारी को ईडी ने किया गिरफ्तार, 700 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी के मामले में हुई कार्रवाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited