पाकिस्तान और लश्कर से था कनेक्शन, बारामूला मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों पर बड़ा खुलासा

Baramulla Encounter: बारामूला में मारे गए दोनों आतंकिया का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और आतंकी संगठन लश्कर से नाता सामने आया है। जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुए मुठभेड़ में दो आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया है, जिसके बाद ये बड़ा खुलासा हुआ है।

आतंकियों का पाकिस्तान से कनेक्शन।

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकवादी पाकिस्तानी थे और लश्कर ए तैयबा (एलईटी) से जुड़े हुए थे। सेना ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रीय राइफल्स सेक्टर सात के कमांडर ब्रिगेडियर दीपक मोहन ने राफियाबाद में संवाददाताओं को बताया, 'मारे गए आतंकवादियों की पहचान उस्मान और उमर के रूप में हुई है और दोनों ही पाकिस्तानी मूल के हैं। दोनों ही एलईटी से जुड़े हुए थे।'

एनकाउंटर में दो आतंकवादियों को मार गिराया

उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले में बुधवार को हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया था और दो सुरक्षाकर्मी घायल हुए थे। सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद बारामूला के वाटरगाम इलाके में सुबह घेराबंदी कर खोज अभियान शुरू किया था। आतंकवादियों के सुरक्षाकर्मियों पर गोली चलाने के बाद खोज अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया।

बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

ब्रिगेडियर ने कहा कि उस्मान वर्ष 2020 से कश्मीर घाटी में सक्रिय था। सेना के अधिकारी ने बताया कि अभियान के बाद बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ सप्ताह से बारामूला जिले के सोपोर-राफियाबाद इलाके में एक आतंकवादी समूह की गतिविधियों की लगातार सूचना मिल रही थी।

End Of Feed