तो Tesla कार को भी हैक किया जा सकता है...? EVM पर राजीव चंद्रशेखर ने दिया Elon Musk को जवाब

Elon Musk vs Rajeev Chandrasekhar: यह मामला एलन मस्क के एक ट्वीट से शुरू हुआ। मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए कहा कि ईवीएम को हटा दिया जाना चाहिए, इसे इंसानों या एआई तकनीक द्वारा हैक किया जा सकता है। उन्होंने कहा, यह खतरा बहुत कम है, लेकिन बहुत ज्यादा भी है।

Rajeev Chandrasekhar.

Elon Musk vs Rajeev Chandrasekhar: अरबपति कारोबारी एलन मस्क के एक ट्वीट के बाद ईवीएम पर विवाद बढ़ता जा रहा है। ईवीएम को लेकर एलन मस्क और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के बीच सोशल मीडिया पर बहस देखने को मिली। अब पू्र्व केंद्रीय मंत्री ने एलन मस्क की टेस्ला कार को लेकर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा, अगर ईवीएम को हैक किया जा सकता है तो टेस्ला कार को भी हैक किया जा सकता है। बता दें, एलन मस्क इलेक्ट्रॉनिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के मालिक हैं।

राजीव चंद्रशेखर ने कहा, मैं एलन मस्क और उनकी उपलब्धियों का सम्मान करता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि उनका यह कहना तथ्यात्मक रूप से गलत है कि किसी भी चीज को हैक किया जा सकता है। कैलकुलेटर या टोस्टर को हैक नहीं किया जा सकता। हैकिंग की थी एक सीमा है। उन्होंने आगे कहा कि एलन मस्क को यह समझ में नहीं आया कि भारतीय ईवीएम क्या है। भारतीय ईवीएम को हैक नहीं किया जा सकता क्योंकि यह बहुत सीमित खुफिया डिवाइस है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, वह तथ्यात्मक रूप से गलत हैं। यह दावा करना कि दुनिया में कोई सुरक्षित डिजिटल उत्पाद नहीं हो सकता, यह कहने के समान है कि हर टेस्ला कार को हैक किया जा सकता है।

End Of Feed