पहली बार भारत दौरे पर आ रहे हैं एलन मस्क, PM मोदी से मिलने के लिए दिखाई उत्सुकता

Elon Musk Will Visit India: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क पहली बार भारत आएंगे, सूत्रों ने कहा कि मस्क के 22 अप्रैल के सप्ताह में भारत आने की उम्मीद है। वहीं मस्क ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘भारत में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के लिए उत्सुक हूं।’ बता दें, मोदी और मस्क के बीच पिछले साल जून में मुलाकात हुई थी।

Elon Musk First Time in India

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क भारत दौरे पर आएंगे।

Elon Musk First Time in India: अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने बुधवार को अपनी आगामी भारत यात्रा की पुष्टि की। भारत दौरे के दौरान मस्क के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलने की संभावना है। एलन मस्‍क पहली बार भारत दौरे पर आएंगे। माना जा रहा है कि उनकी इस यात्रा की तारीख की आधिकारिक घोषणा जल्द हो सकती है।

पीएम मोदी से मिलने के लिए दिखाई उत्सुकता

एलन मस्क ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘भारत में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के लिए उत्सुक हूं।’ इससे पहले, सूत्रों ने कहा कि मस्क के 22 अप्रैल के सप्ताह में भारत आने की उम्मीद है।

यात्रा के दौरान निवेश योजनाओं की हो सकती है घोषणा

सूत्रों ने कहा कि वह अपनी यात्रा के दौरान देश में कंपनी की निवेश योजनाओं की घोषणा कर सकते हैं। पिछले साल जून में प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान मस्क ने मोदी से मुलाकात की थी। टेस्ला के सीईओ ने तब कहा था कि उनकी 2024 में भारत का दौरा करने की संभावना है। मस्क ने यह भी कहा था कि उनकी कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में प्रवेश करेगी।

करीब 2 बिलियन डॉलर के निवेश का हो सकता है ऐलान

एलन मस्क के भारत दौरे को लेकर ये माना जा रहा है कि वो अपने इंवेस्टमेंट प्लान और भारत में इलेक्ट्रिक कार के प्लांट को लेकर ऐलान कर सकते हैं। रिपोर्ट्स में ये दावा भी किया गया है कि इस प्‍लांट के लिए करीब 2 बिलियन डॉलर के निवेश का ऐलान हो सकता है।

सबसे पहले साल 2019 की शुरुआत में एलन मस्क ने भारत में इंवेस्टमेंट के लिए दिलचस्पी दिखाई थी। उन्होंने उस वक्त हाई इंपोर्ट टैक्स को लेकर आपत्ति जताई थी। हालांकि भारत सरकार ने ये साफ कह दिया है कि यदि भारत में टेस्ला मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट लगाता है तो फिर रियायत के बारे में विचार किया जाएगा। टेस्ला को भारत में चीन निर्मित कारों को बेचने की मंजूरी सरकार ने नहीं दी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited