पहली बार भारत दौरे पर आ रहे हैं एलन मस्क, PM मोदी से मिलने के लिए दिखाई उत्सुकता

Elon Musk Will Visit India: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क पहली बार भारत आएंगे, सूत्रों ने कहा कि मस्क के 22 अप्रैल के सप्ताह में भारत आने की उम्मीद है। वहीं मस्क ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘भारत में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के लिए उत्सुक हूं।’ बता दें, मोदी और मस्क के बीच पिछले साल जून में मुलाकात हुई थी।

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क भारत दौरे पर आएंगे।

Elon Musk First Time in India: अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने बुधवार को अपनी आगामी भारत यात्रा की पुष्टि की। भारत दौरे के दौरान मस्क के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलने की संभावना है। एलन मस्‍क पहली बार भारत दौरे पर आएंगे। माना जा रहा है कि उनकी इस यात्रा की तारीख की आधिकारिक घोषणा जल्द हो सकती है।

पीएम मोदी से मिलने के लिए दिखाई उत्सुकता

एलन मस्क ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘भारत में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के लिए उत्सुक हूं।’ इससे पहले, सूत्रों ने कहा कि मस्क के 22 अप्रैल के सप्ताह में भारत आने की उम्मीद है।

यात्रा के दौरान निवेश योजनाओं की हो सकती है घोषणा

सूत्रों ने कहा कि वह अपनी यात्रा के दौरान देश में कंपनी की निवेश योजनाओं की घोषणा कर सकते हैं। पिछले साल जून में प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान मस्क ने मोदी से मुलाकात की थी। टेस्ला के सीईओ ने तब कहा था कि उनकी 2024 में भारत का दौरा करने की संभावना है। मस्क ने यह भी कहा था कि उनकी कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में प्रवेश करेगी।

End Of Feed