वह दिन दूर नहीं, केंद्रीय एजेंसियां आपका कान पकड़कर खींचेंगी, ममता बनर्जी का BJP पर निशाना

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने एक बार फिर BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि वह दिन आने वाला है जब ये केंद्रीय एजेंसियां आपके घरों में प्रवेश करेंगी और आपको कान पकड़कर बाहर खींच लेंगी।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बीजेपी पर निशाना

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने गुरुवार (13 अक्टूबर) कहा कि आज आप (BJP) सत्ता में हैं और अपनी केंद्रीय एजेंसियों को दिखा रहे हैं। कल जब आप सत्ता में नहीं होंगे, तो ये केंद्रीय एजेंसियां आपके घरों में प्रवेश करेंगी और आपको कान पकड़कर बाहर खींच लेंगी। वह दिन जल्द आएगा।

साथ ही सीएम ममता ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान असुर के स्थान पर महात्मा गांधी जैसी एक मूर्ति प्रदर्शित की गई थी। उन्हें क्या सजा दी जानी चाहिए? ऐसी शर्मनाक हरकत का जनता जवाब देगी। मैं बहुत निराश थी लेकिन कुछ नहीं कहा क्योंकि पूजा के दौरान विरोध हो सकता था।

End of Article
रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed