आरक्षण में 50% की सीमा खत्म होगी, लिख कर रख लो- प्रयागराज में बोले राहुल गांधी, सोशल इकोनॉमिक सर्वे का भी वादा

राहुल गांधी ने कहा कि देश के 500 सबसे बड़े उद्योगपतियों की लिस्ट में एक भी दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग का व्यक्ति नहीं दिखेगा। ज्यूडिशरी, कॉर्पोरेट और मीडिया सेक्टर में भी यही हाल है।

प्रयागराज में संविधान सम्मान सम्मेलन में राहुल गांधी

मुख्य बातें
  • प्रयागराज में संविधान सम्मान सम्मेलन का आयोजन
  • राहुल गांधी ने किया सम्मेलन को संबोधित
  • राहुल गांधी ने जाति जनगणना को लेकर किया बड़ा वादा

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेता विपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश में मौजूदा आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत तक जो हो, वो भविष्य में जरूर खत्म होगी। अगर वर्तमान सरकार ने इसे खत्म नहीं किया तो उनकी सरकार आने पर इसकी सीमा खत्म की जाएगी।

संविधान सम्मान सम्मेलन में राहुल गांधी

प्रयागराज में संविधान सम्मान सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश का संविधान हमारा स्वाभिमान है। समानता, सम्मान और अधिकारों का रक्षक है। दुनिया की कोई ताकत इसे मिटा नहीं सकती। उन्होंने कहा- "हिंदुस्तान के लोगों को संविधान से ही उनका अधिकार मिला है।

End Of Feed