भ्रष्टाचार मुक्त शासन है दिल्ली सेवा बिल का मकसद- अमित शाह ने शीशमहल का जिक्र कर राज्यसभा में AAP को घेरा, जमकर बजी तालियां

Delhi Services Bill: राज्यसभा में दिल्ली सेवा विधेयक पर बहस का जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वह सबूत देंगे कि यह विधेयक किसी भी कोण से सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन नहीं करता है।

दिल्ली सेवा बिल पर राज्यसभा में बोलते हुए गृह मंत्री अमित शाह (फोटो- संसद टीवी)

Delhi Services Bill: दिल्ली सेवा बिल पर राज्यसभा में हो रही चर्चा के दौरान सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह ने इसपर जवाब दिया। इस दौरान अमित शाह ने केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला। अमित शाह ने कहा कि दिल्ली सेवा बिल का मकसद भ्रष्टाचार मुक्त शासन महैया करना है।

क्या बोले अमित शाह

राज्यसभा में दिल्ली सेवा विधेयक पर बहस का जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वह सबूत देंगे कि यह विधेयक किसी भी कोण से सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन नहीं करता है। दिल्ली सेवा बिल पर राज्यसभा में बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- "बिल का एक भी प्रावधान गलत नहीं है। कानून द्वारा स्थापित व्यवस्था लाई गई है। सुप्रीम कोर्ट के किसी भी फैसले का कोई उल्लंघन नहीं है। इस बिल का उद्देश्य भ्रष्टाचार को रोकना है। दिल्ली में अलग-अलग पार्टियों ने सरकारें बनाई हैं> 2015 से पहले यहां बीजेपी, कांग्रेस की सरकार थी और हर कोई विकास चाहता था लेकिन तबादलों के मुद्दे पर केंद्र के साथ कभी टकराव नहीं हुआ।"

End Of Feed