Parliament Budget Session: संसद सत्र के तीसरे हफ़्ते की शुरुआत भी हंगामे से भरी होगी

Parliament Budget Session News: विपक्षी सांसद अडानी मुद्दे और राहुल गांधी की अयोग्यता पर अपना विरोध तेज करेंगे.कांग्रेस सांसदों ने सदन में काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन करने की योजना बनाई है।

Parliament Budget Session

पार्लियामेंट बजट सेशन

मानहानि के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद शुक्रवार को राहुल को सांसद के रूप में अयोग्य ठहराए जाने के बाद लोकसभा की यह पहली बैठक होगी। फ्लोर रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में सोमवार सुबह 10 बजे बैठक बुलाई गई है, राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद लगभग सभी विपक्षी दल राहुल के समर्थन में आ गए हैं। खड़गे, राहुल और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने समर्थन के लिए सभी पार्टियों का शुक्रिया अदा भी किया।

सूत्रों की माने तो सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों में कांग्रेस के सांसद आक्रामक रहेंगे, अपना विरोध दर्ज करवाने के लिए सांसद सोमवार को काले कपड़े पहनकर संसद आने वाले हैं वहीं संसद के बाहर भी कल कांग्रेस सड़क पर दिखेगी, देशव्यापी आंदोलन के साथ कल यूथ कांग्रेस संसद घेराव भी करेगी।

सरकार दोनों की सदनों को चलाने का प्रयास करेगी

हालांकि विपक्ष विरोध से अलग सरकार दोनों की सदनों को चलाने का प्रयास करेगी, लोकसभा में पांच विधेयकों को पारित करने का प्रयास होगा,हालाँकि सदन के गतिरोध को देखते ऐसी अटकलें हैं कि सत्र निर्धारित समय से पहले स्थगित किया जा सकता है, लेकिन इसको लेकर कोई आधिकारिक खबर सामने नहीं आई है।

कल सूचीबद्ध विधेयक के अलावा, सरकार ने कहा है कि वह प्रतिस्पर्धा (संशोधन) विधेयक 2022, जैविक विविधता (संशोधन) विधेयक 2022, अंतर-सेवा संगठन (कमांड, नियंत्रण और अनुशासन) विधेयक 2023 और बहु-विधायी पारित करना चाहती है। राज्य सहकारी समितियां (संशोधन) विधेयक, 2022।राज्यसभा में, कार्य सूची में मुख्य रूप से बजट से संबंधित मुद्दे शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रंजीता झा author

13 साल के राजनीतिक पत्रकारिता के अनुभव में मैंने राज्य की राजधानियों से लेकर देश की राजधानी तक सियासी हलचल को करीब से देखा है। प्लांट की गई बातें ख़बरे...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited