हरियाणा के पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला का शव अंतिम दर्शन के लिए रखा गया, आज होगा अंतिम संस्कार

OM Prakash Chautala Last Rites: हरियाणा पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला का अंतिम संस्कार शनिवार यानी 21 दिसंबर को उनके गांव तेजा खेड़ा फार्म में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला का अंतिम संस्कार (फाइल फोटो)

OM Prakash Chautala Death: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल चीफ ओमप्रकाश चौटाला की शुक्रवार को 89 वर्ष की आयु में मृत्यु हो गई। उनका पार्थिव शरीर शनिवार को राज्य के सिरसा जिले के चौटाला गांव में लाया गया। यहां पहुंच कर उनके फार्म हाउस पर उनके पार्थिव शरीर को आम लोगों के लिए अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। लोग सुबह 8 बजे से 2 बजे तक अंतिम दर्शन कर सकेंगे।

ओमप्रकाश चौटाला के अंतिम संस्कार में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत तमाम बड़े नेताओं के पहुंचने की संभावना है। प्रदेश सरकार ने इस अवसर पर तीन दिनों तक राजकीय शोक की घोषणा की है। इसके अलावा, 21 दिसंबर को पूरे राज्य में एक दिन का सार्वजनिक अवकाश रहेगा। साथ ही 20-22 दिसंबर तक प्रदेश में कोई सरकारी मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा।

पीएम मोदी ने शुक्रवार को उनके देहांत की खबर पर दुख जाहिर किया था। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। प्रदेश की राजनीति में वे वर्षों तक सक्रिय रहे और चौधरी देवीलाल जी के कार्यों को आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास किया। शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।'

End Of Feed