क्या नेटफ्लिक्स सीरीज आईसी 814: द कंधार हाईजैक पर लगेगा प्रतिबंध? दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचा मामला

नेटफ्लिक्स सीरीज आईसी 814: द कंधार हाईजैक पर प्रतिबंध लगाने की मांग का मामला अब दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच गया है। सवाल ये है कि क्या इस वेब सीरीज पर अदालत द्वारा बैन लगाया जाएगा। सूचना प्रसारण मंत्रालय ने इस विवाद के बाद नेटफ्लिक्स के कंटेंट प्रमुख को तलब किया है।

नेटफ्लिक्स सीरीज आईसी 814: द कंधार हाईजैक पर प्रतिबंध लगाने की मांग का मामला दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचा।

मुख्य बातें
  • वेब सीरीज आईसी 814: द कंधार हाईजैक पर प्रतिबंध लगाने की मांग
  • नेटफ्लिक्स सीरीज पर बैन लगाने की मांग का मामला दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचा
  • सूचना प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स के कंटेंट प्रमुख को तलब किया है

IC 814: The Kandahar Hijack Controversy: अपहरणकर्ताओं के नाम को लेकर 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' वेब सीरीज पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। जहां एक ओर इस वेब सीरीज विवाद में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेट प्रमुख को दिल्ली तलब किया है तो वहीं, अब ये मामले अदालत की चौखट पर पहुंच गया है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर बॉलीवुड को बायकॉट की मांग ने फिर से जोर पकड़ लिया है।

वेब सीरीज को बैन करने की मांग अदालत में पहुंची

नेटफ्लिक्स सीरीज़ आईसी 814: द कंधार हाईजैक पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई। सुरजीत सिंह यादव की याचिका में कहा गया है कि अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित श्रृंखला ने आतंकवादियों को हिंदू नाम देकर उनकी वास्तविक पहचान को छिपाया गया है।

नेटफ्लिक्स के कंटेंट प्रमुख को मंत्रालय ने किया तलब

सरकार ने वेबसीरीज ‘आईसी-814 द कंधार हाइजैक’ में अपहर्ताओं के चित्रण को लेकर उठे विवाद के बाद ओटीटी मंच नेटफ्लिक्स के कंटेंट प्रमुख को तलब किया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स इंडिया के कंटेंट प्रमुख को मंगलवार को बुलाया है और वेबसीरीज के कथित विवादास्पद पहलुओं पर स्पष्टीकरण देने को कहा है।

End Of Feed