Long Weekends 2024: नए साल के लंबे वीकेंड देख दिल हो जाएगा खुश, यहां देखिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट

आपके पास अपनी सपनों की यात्रा की योजना बनाने के लिए 2024 में लगभग 15 लंबे सप्ताहांत होंगे। आपको बता रहे हैं छुटियों की पूरी लिस्ट जिसके मुताबिक आप अपनी योजना बना सकते हैं।

2024 में लंबे वीकेंड

Long Weekends 2024: हम जल्द ही 2023 को अलविदा कह देंगे और साल 2024 का आगमन होने में कुछ ही दिन बाकी हैं। इस साल अब तक आपने जमकर छुट्टियों के दिनों में जमकर मस्ती की होगी, कोई घूमने निकला होगा तो किसी ने अपने जरूरी काम निपटाए होंगे। अगले साल भी आपको खूब छुट्टियां मिलने जा रही हैं। साल 2024 में 10 से अधिक लंबे सप्ताहांत हैं। यानी, आपके पास अपनी सपनों की यात्रा की योजना बनाने के लिए 2024 में लगभग 15 लंबे सप्ताहांत होंगे। आपको बता रहे हैं छुटियों की पूरी लिस्ट।

जनवरी 2024

सोमवार, 1 जनवरी: नए साल का पहला दिन

शनिवार, 13 जनवरी: लोहड़ी

रविवार, 14 जनवरी

सोमवार, 15 जनवरी: मकर संक्रांति, पोंगल

End Of Feed