माकन के फर्जी लेटरहेड पर चीनियों को वीजा? कोर्ट ने जगदीश टाइटलर को किया बरी, जानें पूरा मामला

तत्कालीन गृह राज्य मंत्री अजय माकन के फर्जी लेटरहेड पर चीनी नागरिकों को फर्जी वीजा दिलाने का मामले में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर और आर्म्स डीलर अभिषेक वर्मा को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने बरी कर दिया है।

जगदीश टाइटलर फर्जी वीजा मामले में बरी

कांग्रेस कार्यकाल के दौरान हुए एक फर्जी वीजा केस में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर बरी हो गए हैं। इस मामले में एक और आरोपी और आर्म्स डीलर अभिषेक वर्मा को भी कोर्ट ने बरी कर दिया है। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है।

वकील ने क्या कहा

राउज एवेन्यू कोर्ट ने कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर और हथियार डीलर अभिषेक वर्मा को फर्जी वीजा मामले में मंगलवार को बरी कर दिया। दोनों पर तत्कालीन गृह राज्य मंत्री अजय माकन के लेटरहेड पर कथित रूप से जालसाजी करने का आरोप था। वर्मा की ओर से पेश हुए वकील मनिंदर सिंह ने बताया कि विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने आरोपियों को बरी करते हुए कहा कि अभियोजन पक्ष मामले में साक्ष्यों को साबित करने में विफल रहा।

End Of Feed