होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Badrinath Yatra: कब बंद होंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट? जान लीजिए तारीख और समय

Uttarakhand: यदि आप उत्तराखंड के चार धाम यात्रा का प्लान बना रहे हैं और केदारनाथ या बद्रीनाथ धाम जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। क्या आप जानते हैं कि बद्रीनाथ धाम के कपाट कब बंद होंगे? बाबा केदार के कपाट नवंबर के पहले हफ्ते में बंद हो जाएंगे, जबकि बद्रीनाथ के कपाट नवंबर के तीसरे सप्ताह में बंद होंगे।

Badrinath DhamBadrinath DhamBadrinath Dham

बद्रीनाथ धाम। (फाइल फोटो)

Chardham Yatra: उत्तराखंड में बद्रीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को रात नौ बजकर सात मिनट पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। मंदिर समिति ने शनिवार को यह जानकारी दी। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि परंपरा के अनुसार, हिंदू कैलेंडर और खगोलीय पिंडों की स्थिति के आकलन के बाद शनिवार को विजयादशमी के अवसर पर कपाट बंद करने की तिथि और समय का मुहूर्त तय किया गया।

कब बंद होंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट? जान लें टाइमिंग

मंदिर समिति के अध्यक्ष ने बताया कि 17 नवंबर को रात नौ बजकर सात मिनट पर बद्रीनाथ के कपाट बंद हो जाएंगे। इस वर्ष बद्रीनाथ में 11 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किये, जबकि केदारनाथ में 13.5 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे।

रुद्रनाथ, तुंगनाथ, मदमहेश्वर के बारे में जानिए

पहले की गई घोषणा के अनुसार, केदारनाथ और यमुनोत्री के कपाट तीन नवंबर को तथा गंगोत्री के कपाट दो नवंबर को बंद होंगे। इसी तरह, रुद्रनाथ के कपाट 17 अक्टूबर को, तुंगनाथ के चार नवंबर को और मदमहेश्वर के कपाट 20 नवंबर को बंद होंगे। बर्फ से ढके रहने के कारण उत्तराखंड के ये मंदिर सर्दियों में बंद रहते हैं, जहां हर साल देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आते हैं।

End Of Feed