25 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ मंदिर के कपाट, श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर

kedarnath temple opening date 2023: केदारनाथ मंदिर के कपाट 25 अप्रैल को खुलेंगे। केदारनाथ टेंपल कमेटी के चेयरमैन अजेंद्र अजय ने जानकारी दी।

केदारनाथ मंदिर

kedarnath temple opening date 2023: श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर है, केदारनाथ टेंपल कमेटी के चेयरमैन अजेंद्र अजय ने बताया कि मंदिर का कपाट 25 अप्रैल को खुलेगा। हिंदू किंवदंतियों के अनुसार, मंदिर शुरू में पांडवों द्वारा बनाया गया था, और शिव के सबसे पवित्र हिंदू मंदिरों में से बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है। माना जाता है कि पांडवों ने केदारनाथ में तपस्या कर शिव को प्रसन्न किया था।
संबंधित खबरें

केदारनाथ मंदिर कपाट

  • 25 अप्रैल 2023 को सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर खुलेगा कपाट
  • मेघ लग्न में खुलेगा कपाट
  • कपाट खुलने से पहले 21 अप्रैल से रस्म की शुरुआत
  • 21 अप्रैल को डोली शीतकालीन गद्दी स्थल ओमकारेश्वर मंदिर उखीमठ से केदारनाथ के लिए होगी रवाना
  • पैदल डोली यात्रा 24 अप्रैल को पहुंचेगी केदारनाथ
  • 27 अक्टूबर को बंद किए गए थे मंदिर के कपाट
संबंधित खबरें
केदारनाथ जाने का सबसे अच्छा मौसम गर्मियों का है जब तापमान मध्यम होता है और 15-30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। धूप और हल्की ठंडी हवा चल रही है जो दिन को खुशनुमा बनाती है।
संबंधित खबरें
End Of Feed