नया संसद भवन: बदल जाएगा कर्मचारियों का लुक, नई ड्रेस में आएंगे नजर, जानिए हर डिटेल

बता दें कि 17वीं लोकसभा का 13वां सत्र 18 सितंबर से शुरू होगा और सरकार के कामकाज को देखते हुए यह 22 सितंबर तक चलेगा। इस पर सभी की निगाहें हैं।

नई संसद में नया परिधान

Parliament Special Session: नए संसद में भवन में प्रवेश के साथ ही संसद भवन के कर्मचारियों का परिधान बदल जाएगा। सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि कर्मचारी पुरानी ड्रेस की जगह नए परिधान पहनेंगे। नया परिधान भारतीयता से प्रेरित होगा। इसी तरह मार्शल अब सफारी सूट की जगह क्रीम रंग का कुर्ता और पैजामा पहनेंगे। सूत्रों के मुताबिक, PDG की ड्रेस भी बदली जाएगी, अमृत काल में नए बदलाव की पूरी संभावना है। इसी के साथ सभी महिला कर्मचारी नए डिजाइन की साड़िया पहनेंगी।

गणेश चतुर्थी के दिन कामकाज होगा शुरू

18 सितंबर से शुरू होने जा रहे संसद के विशेष सत्र के दूसरे दिन, 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के अवसर पर पूजा करने के बाद नए संसद भवन में कामकाज शुरू हो जाएगा। इस विशेष सत्र के दौरान संसद भवन के कर्मचारी भी नई ड्रेस में नजर आएंगे। संसद के इस विशेष सत्र में संसद के सभी पुरुष और महिला कर्मचारी नई ड्रेस में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि सभी कर्मचारियों की ड्रेस यहां तक कि जूते तक को बदल दिया गया है। नई ड्रेस में कमल के फूल और खाकी रंग को भी तवज्जो दी गई है।

आपको बता दें कि संसद भवन के कर्मचारियों के लिए यह नई ड्रेस निफ्ट द्वारा डिज़ाइन किया गया है। अब सचिवालय के कर्मचारी बंद गले के सूट की बजाय मेजेंटा या गहरे गुलाबी रंग की नेहरू जैकेट पहने नजर आएंगे। संसद भवन के टेबल ऑफिस के स्टाफ यानी सदन में स्पीकर के सामने बैठने वाले स्टाफ भी इसी ड्रेस में नजर आएंगे। इनकी शर्ट भी गहरे गुलाबी रंग की होगी, जिन पर कमल का फूल बना होगा और ये कर्मचारी अब खाकी रंग की पैंट पहने नजर आएंगे।

End Of Feed