जुलाई से TOEFL एग्जाम की अवधि एक घंटा कम होगी, अंक जारी होने की तारीख भी पता चलेगी
अंग्रेजी भाषा की दक्षता परीक्षा ‘टोफेल’ देने वालों को अब परीक्षा पूरी होने पर आधिकारिक अंक जारी होने की तारीख की भी जानकारी मिल जाएगी।
TOEFL Exam
जुलाई से 'टोफेल' (टेस्ट ऑफ इंग्लिश एज ए फॉरेन लैंग्वेज TOEFL) की अवधि एक घंटे कम की जाएगी और उम्मीदवारों को अंकों की तात्कालिक स्थिति की सूचना मिल सकेगी। टोफेल का आयोजन करने वाली शैक्षिक परीक्षा सेवा (ईटीएस) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ईटीएस के मुताबिक, टोफेल के लिए अब तीन घंटे के बजाय दो घंटे का समय दिया जाएगा। इसने कहा कि अंग्रेजी भाषा की दक्षता परीक्षा ‘टोफेल’ देने वालों को अब परीक्षा पूरी होने पर आधिकारिक अंक जारी होने की तारीख की भी जानकारी मिल जाएगी।संबंधित खबरें
ईटीएस ने कहा कि टोफेल में होने वाले बदलाव 26 जुलाई से प्रभावी होंगे। टोफेल को 150 से अधिक देशों में 10,000 से अधिक संस्थानों ने मान्यता दी है और अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड जैसे लोकप्रिय स्थलों के अलावा ब्रिटेन में 98 प्रतिशत से अधिक विश्वविद्यालयों द्वारा इसे सार्वभौमिक रूप से स्वीकार किया गया है।संबंधित खबरें
ईटीएस के अनुसार, पठन भाग को छोटा किया जाएगा, जबकि स्वतंत्र लेखन कार्य को अकादमिक चर्चा के लिए लेखन से बदल दिया जाएगा। बिना अंकों वाले प्रश्न भी परीक्षा से हटाए जाएंगे। ईटीएस के सीईओ अमित सेवक ने कहा कि ईटीएस शिक्षा और सीखने में नवाचारों के माध्यम से मूल्यांकन के भविष्य को दिशा दे रहा है और टोफेल इस प्रयास का मूल है।संबंधित खबरें
टोफेल लगभग छह दशकों से एक उद्योग मानक रहा है और ये बदलाव इसकी स्थिति को रेखांकित करते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ये बदलाव हमारे ग्राहकों और हितधारकों के माध्यम से विकसित किए गए हैं। सेवक ने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बनाया गया है और पहली बार परीक्षा की राशि का भुगतान रुपये में किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि सरल पंजीकरण प्रक्रिया इस वर्ष जुलाई की शुरुआत में शुरू होगी।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited