'Welcome back! अर्थ मिस्ड यू...', भारतवंशी सुनीता विलियम्स की वापसी पर बोले PM मोदी

Sunita Williams Return: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारतवंशी सुनीता विलियम्स, अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर सहित क्रू-9 के तमाम सदस्यों का स्वागत किया। पीएम मोदी ने कहा कि क्रू-9 की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए अथक परिश्रम करने वाले सभी लोगों पर गर्व है। सुनीता विलियम्स की वापसी पर भारत, अमेरिका सहित दुनिया भर में जश्न का माहौल है। स्पेसएक्स का ड्रैगन कैप्सूल भारतीय समयानुसार, बुधवार को 3:27 बजे फ्लोरिडा के तट पर लैंड हुआ।

Sunita Williams PM Modi

पीएम मोदी (फोटो साभार: @narendramodi)

Sunita Williams Return: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारतवंशी सुनीता विलियम्स, अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर सहित क्रू-9 के तमाम सदस्यों का स्वागत किया। पीएम मोदी ने कहा कि क्रू-9 की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए अथक परिश्रम करने वाले सभी लोगों पर गर्व है।

PM मोदी ने क्या कुछ कहा?

पीएम मोदी ने 'एक्स' पर सुनीता विलियम्स के साथ की एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा, ''यह क्रू-9 के धैर्य, साहस और असीम मानवीय भावना का परीक्षण था। सुनीता विलियम्स और क्रू-9 अंतरिक्ष यात्रियों ने एक बार फिर हमें दिखाया कि दृढ़ता का वास्तविक अर्थ क्या है। विशाल अज्ञात के सामने उनका अडिग दृढ़ संकल्प लाखों लोगों को सदैव प्रेरित करेगा।

यह भी पढ़ें: लैंडिंग के बाद समुद्र में तैर रहे यान को डॉल्फिन ने घेरा; यूं मनाया सुनीता विलियम्स की वापसी का जश्न

उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष अन्वेषण मानव क्षमता की सीमाओं को आगे बढ़ाने के बारे में है, सुनीता विलियम्स ने अपने पूरे करियर में इसका उदाहरण पेश किया है।

सुनीता विलियम्स की हुई सुरक्षित वापसी

सुनीता विलियम्स की वापसी पर भारत, अमेरिका सहित दुनिया भर में जश्न का माहौल है। स्पेसएक्स का ड्रैगन कैप्सूल भारतीय समयानुसार, बुधवार को 3:27 बजे फ्लोरिडा के तट पर लैंड हुआ। जिसके बाद रिकवरी वोट ने कैप्सूल को कैप्चर किया और फिर हैच खोलकर अंतरिक्ष यात्रियों को बाहर निकाला गया। 9 माह तक अंतरिक्ष में फंसी रही सुनीता विलियम्स सहित तमाम अंतरिक्ष यात्रियों स्ट्रेचर में लादकर मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया।

गौरतलब है कि

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited