संभल के सपा सांसद बर्क के खिलाफ 'बिजली चोरी' की FIR दर्ज, जांच में घर का मीटर जीरो यूनिट बता रहा था- Video

उत्तर प्रदेश के संभल में बिजली विभाग की टीम भारी पुलिस बल के साथ सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के आवास पर पहुंची, उनके खिलाफ धारा 135 भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

संभल सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क

संभल के सांसद जिया उर रहमान बर्क बिजली कनेक्शन में अनियमितता की बात सामने आ रही है, इसे लेकर गुरूवार की सुबह बिजली विभाग की टीम उनके घर मीटर रीडिंग लेने पहुंची, भारी पुलिस बल के साथ ये टीम पहुंची और सांसद बर्क के घर पर में बिजली की जांच-पड़ताल हुई, इसे लेकर इलाके में थोड़ी अफरा-तफरी का माहौल दिखाा।

वहीं जांच के बात बताते हैं कि धारा 135 भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, कहा जा रहा है कि बिजली विभाग के अधिकारी को धमकी भी दी गई है सांसद के पिता के द्वारा धमकाया गया है, उनके घर पे टोटल 16.5 किलो वाट का लोड पाया गया।

'सांसद जी के घर पे दो कनेक्शन था-उनका जीरो यूनिट बता रहा था'

End Of Feed