ET Now Global Business Summit 2024: भारत पर पूरी दुनिया का भरोसा लगातार बढ़ रहा है- पीएम मोदी
ET Now Global Business Summit 2024: पीएम मोदी ने कहा कि पहले एसी कमरों में बैठकर गरीबी हटाने की फॉर्मूले पर डिबेट होती रही और गरीब, गरीब ही बना रहा। लेकिन 2014 के बाद जब गरीब का बेटा प्रधानमंत्री हुआ तो गरीबी के नाम पर चल रही ये इंडस्ट्री ठप हो गई।
ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट को संबोधित करते हुए पीएम मोदी
ET Now Global Business Summit 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया का भरोसा लगातार भारत पर बढ़ रहा है। शुक्रवार को पीएम मोदी ने इस समिट को संबोधित करते हुए कहा कि लगातार ग्रोथ रेट बढ़ने के साथ ही अब भारत का समय आ गया है। भारत पिछले 10 सालों में बदल गया है।
भारत को लेकर उत्साह-पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने टाइम्स ग्रुप के ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट को संबोधित करते हुए कहा कि भारत पर पूरी दुनिया का भरोसा लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा- "कारोबारियों के लिए कुंभ मेले की तरह मानी जाने वाली दावोस बैठक में भी भारत को लेकर बहुत उत्साह था। वहां किसी ने कहा कि भारत एक अभूतपूर्व सफलता की कहानी है, किसी ने कहा कि भारत का डिजिटल बुनियादी ढांचा नई ऊंचाइयां छू रहा है, जबकि किसी ने कहा कि ऐसी कोई जगह नहीं है जहां भारत का प्रभाव न हो।"
विपक्ष पर पीएम मोदी का निशाना
पीएम मोदी ने आगे कहा कि पहले एसी कमरों में बैठकर गरीबी हटाने की फॉर्मूले पर डिबेट होती रही और गरीब, गरीब ही बना रहा। लेकिन 2014 के बाद जब गरीब का बेटा प्रधानमंत्री हुआ तो गरीबी के नाम पर चल रही ये इंडस्ट्री ठप हो गई। पीएम मोदी ने कहा- "क्योंकि गरीबी से निकलकर मैं यहां तक पहुंचा हूं, इसलिए गरीबी क्या होती है मुझे पता है।"
भाजपा सरकार की उपलब्धियां
भाजपा सरकार की उपलब्धियां बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमने कोई काम छोटा नहीं माना। दूसरी तरफ, हम बड़ी से बड़ी चुनौती से टकराए, हमने बड़े लक्ष्यों को हासिल किया। हमारी सरकार ने अगर 11 करोड़ शौचालय बनाए हैं तो स्पेस सेक्टर में भी नई संभावनाएं बनाई है। हमारी सरकार ने अगर 4 करोड़ गरीबों को घर दिए हैं तो 10 हजार से ज्यादा अटल टिंकरिंग लैब भी बनाए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited