ET Now Global Business Summit 2024: भारत पर पूरी दुनिया का भरोसा लगातार बढ़ रहा है- पीएम मोदी

ET Now Global Business Summit 2024: पीएम मोदी ने कहा कि पहले एसी कमरों में बैठकर गरीबी हटाने की फॉर्मूले पर डिबेट होती रही और गरीब, गरीब ही बना रहा। लेकिन 2014 के बाद जब गरीब का बेटा प्रधानमंत्री हुआ तो गरीबी के नाम पर चल रही ये इंडस्ट्री ठप हो गई।

ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट को संबोधित करते हुए पीएम मोदी

ET Now Global Business Summit 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया का भरोसा लगातार भारत पर बढ़ रहा है। शुक्रवार को पीएम मोदी ने इस समिट को संबोधित करते हुए कहा कि लगातार ग्रोथ रेट बढ़ने के साथ ही अब भारत का समय आ गया है। भारत पिछले 10 सालों में बदल गया है।

भारत को लेकर उत्साह-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने टाइम्स ग्रुप के ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट को संबोधित करते हुए कहा कि भारत पर पूरी दुनिया का भरोसा लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा- "कारोबारियों के लिए कुंभ मेले की तरह मानी जाने वाली दावोस बैठक में भी भारत को लेकर बहुत उत्साह था। वहां किसी ने कहा कि भारत एक अभूतपूर्व सफलता की कहानी है, किसी ने कहा कि भारत का डिजिटल बुनियादी ढांचा नई ऊंचाइयां छू रहा है, जबकि किसी ने कहा कि ऐसी कोई जगह नहीं है जहां भारत का प्रभाव न हो।"

End Of Feed