Waqf (Amendment) Bill: 22 अगस्त को JPC की पहली बैठक, मौजूद रहेंगे कानून विभाग के अधिकारी

Waqf (Amendment) Bill: अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू, जिन्होंने लोकसभा में यह विधेयक पेश किया था, उन्होंने कहा था कि जेपीसी संसद के शीतकालीन सत्र के पहले सप्ताह के अंतिम दिन तक अपनी रिपोर्ट लोकसभा को सौंप देगी।

'वक्फ (संशोधन) विधेयक-2024' पर विस्तार से विचार-विमर्श के लिए बनाई गई है जेपीसी

मुख्य बातें
  • वक्फ (संशोधन) विधेयक-2024 पर बनाई गए है जेपीसी
  • जेपीसी में कांग्रेस से लेकर बीजेपी तक के सांसद
  • पिछले सत्र में सरकार ने पेश किया था बिल

Waqf (Amendment) Bill: 'वक्फ (संशोधन) विधेयक-2024' पर बनाई गई संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की पहली बैठक होने जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार जेपीसी की पहली बैठक 22 अगस्त को होगी, जिसमें इस विधेयक के आगे के स्वरूप को लेकर चर्चा की जाएगी। कहा ये भी जा रहा है कि इस बैठक में कानून विभाग के भी अधिकारी होंगे।

क्या होगा पहली बैठक में

संसद के दोनों सदनों के सांसदों को लेकर बनाई गई संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की इस पहली बैठक में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के प्रतिनिधियों द्वारा 'वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024' और इस विधेयक में पेश किए जाने वाले प्रस्तावित संशोधनों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस बैठक में तमाम कानूनी पहलुओं से जुड़ी जानकारी को स्पष्ट करने के लिए कानून एवं न्याय मंत्रालय के विधान एवं कानूनी कार्य विभाग से जुड़े अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

End Of Feed