हो जाइए तैयार, सोमवार शाम भारत में दिखने वाला है साल का पहला 'सुपरमून'

रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल का अगला सुपरमून 17 सितंबर को होगा। इसे हार्वेस्ट मून के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन आंशिक चंद्रग्रहण भी होगा।

सोमवार को दिखेगा सुपर मून (फोटो- NASA)

मुख्य बातें
  • चंद्रमा रविवार सुबह से बुधवार सुबह तक पूर्ण दिखाई देगा
  • नेपाल से पूर्व की ओर पूरे एशिया और ऑस्ट्रेलिया में दिखाई देगा
  • यह खगोलीय घटना, इस साल लगातार चार सुपरमून में से एक है
भारत में सोमवार को सुपरमून दिखने वाला है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मुताबिक, सितारों को देखने में दिलचस्पी रखने वालों को भारत में सोमवार को 'सुपरमून' का जबरदस्त खगोलीय नजारा देखने को मिलेगा।

कब दिखेगा सुपरमून

नासा ने कहा कि चंद्रमा रविवार सुबह से बुधवार सुबह तक पूर्ण दिखाई देगा। इसका पीक मंगलवार सुबह नेपाल से पूर्व की ओर पूरे एशिया और ऑस्ट्रेलिया में दिखाई देगा। यह खगोलीय घटना, इस साल लगातार चार सुपरमून में से एक है। भारत में 19 अगस्त की रात और 20 अगस्त की सुबह तक दिखाई देगी।
End Of Feed