17 सितंबर को नीलाम किए जाएंगे पीएम मोदी को मिले तोहफे, धनराशि राष्ट्रीय गंगा कोष में की जाएगी दान

PM Modi Gifts Auction: नीलामी के लिए रखी जानी वाली इन वस्तुओं का कुल आधार मूल्य लगभग डेढ़ करोड़ रुपये होगा। प्रधानमंत्री मोदी को पिछले एक साल में तोहफे में मिली करीब 600 वस्तुएं नीलाम की जाएंगी।

पीएम मोदी को मिले गिफ्ट की होगी नीलामी

मुख्य बातें
  • प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन से नीलामी शुरू
  • दो अक्टूबर तक चलेगी नीलामी
  • 600 उपहारों की होगी नीलामी
PM Modi Gifts Auction: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले उपहारों की नीलामी की तैयारी की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी को मिले गिफ्ट्स की 17 सितंबर को नीलामी के लिए रखा जाएगा। इससे मिले पैसों को राष्ट्रीय गंगा कोष में दान कर दिया जाएगा। नीलामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर शुरू होगी और दो अक्टूबर को समाप्त होगी।

गिफ्ट की कीमत कौन करता है तय

पैरालंपिक पदक विजेताओं के जूते और अन्य वस्तुओं से लेकर राम मंदिर की प्रतिकृति और चांदी की एक वीणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिले उन तोहफों और स्मृति चिह्नों में शामिल है, जिनकी जल्द नीलामी की जाएगी। संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोमवार को बताया कि नीलामी के लिए रखी जानी वाली इन वस्तुओं का कुल आधार मूल्य लगभग डेढ़ करोड़ रुपये होगा। शेखावत ने यहां नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में, प्रधानमंत्री को मिले स्मृति चिह्न का प्रदर्शन करने वाली प्रदर्शनी का अवलोकन किया। बाद में उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इन उपहारों की नीलामी के लिए आधार मूल्य एक सरकारी समिति तय करती है और कीमतें न्यूनतम 600 रुपये से लेकर अधिकतम 8.26 लाख रुपये तक होती हैं।
End Of Feed