बृज भूषण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली लड़की निकली बालिग, दिल्ली पुलिस की जांच में खुलासा
इस खुलासे के बाद बृज भूषण पर पॉक्सो की धारा हट सकती है। दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ सप्ताह पहले मामला दर्ज किया था।
Brij Bhusha Singh
Brij Bhushan Singh: भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाने वाली नाबालिग लड़की को लेकर नई बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पहलवान बालिग है। दिल्ली पुलिस की जांच में हुआ ये खुलासा हुआ है। लड़की ने अपनी उम्र कम बताई थी। इस खुलासे के बाद बृज भूषण पर पॉक्सो की धारा हट सकती है। दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ सप्ताह पहले मामला दर्ज किया था।
ये भी पढ़ें- कौन हैं बृजभूषण शरण सिंह, जिनके खिलाफ उतर गई हैं महिला पहलवान,लगाया यौन शोषण का आरोप
दिल्ली पुलिस ने बुधवार को कहा कि उसे बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों को साबित करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उसे पर्याप्त सबूत नहीं मिले। एक वरिष्ठ अधिकरी ने कहा कि पुलिस 15 दिनों के अंदर अदालत में एक रिपोर्ट दाखिल करेगी। अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान डब्ल्यूएफआई के निवर्तमान प्रमुख को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को अब तक पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं। उनके (पहलवानों) दावों को साबित करने के लिए इसके समर्थन में कोई सबूत नहीं मिला है। 15 दिन के भीतर अदालत में एक रिपोर्ट दाखिल की जाएगी जो आरोप पत्र या अंतिम रिपोर्ट के रूप में हो सकती है।
बृज भूषण सिंह पर गंभीर आरोप
बता दें कि जंतर-मंतर पर प्रदर्शन पर बैठे पहलवानों में ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक के अलावा विश्व रेसलिंग चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली विनेश फोगाट भी शामिल हैं। इसके अलावा करीब 30 महिला पहलावन भी भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं। इन महिला पहलवानों का आरोप है कि बृज भूषण शरण सिंह ने महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न किया है।
इनका आरोप है कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह कई वर्षों से महिला पहलवानों का यौन शोषण कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे पहलवान बृज भूषण को हटाने के लिए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं। ओलंपियन विनेश ने दावा किया कि लखनऊ में राष्ट्रीय शिविर में कई कोच ने भी महिला पहलवानों का शोषण किया। उन्होंने आरोप लगाया था कि शिविर में कुछ महिलाएं हैं जो डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के कहने पर पहलवानों से संपर्क करती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
जम्मू कश्मीर में फिर सेना का वाहन हुआ हादसे का शिकार, 1 जवान शहीद
Sharda Sinha Health: ज्यादा खराब हुई शारदा सिन्हा की तबीयत, वेंटिलेटर पर किया गया शिफ्ट
कनाडा में मंदिर हमले मामले की पीएम मोदी ने की निंदा, बोले-'हिंसक घटनाओं से हमारा संकल्प नहीं होगा कमजोर'
आगरा में MiG-29 फाइटर जेट हुआ क्रैश, गिरते ही बना आग का गोला; देखें एक्सक्लूसिव Video
गढ़वा रैली में JMM पर जमकर बरसे PM मोदी, बोले-चंपई का अपमान करने का कोई मौका नहीं छोड़ा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited