LCH Prachand: दुश्मन सावधान! सेना के एलसीएच प्रचंड से 70 मिमी रॉकेट की पहली फायरिंग रही सफल

LCH Prachand: भारतीय सेना के हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (एलसीएच) 'प्रचंड' ने सोमवार को दिन और रात दोनों स्थितियों में 70 मिमी रॉकेट दागने के कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। यह कार्य असम में लिकाबाली के पास एक फायरिंग रेंज में किया गया।

एलसीएच प्रचंड से 70 मिमी रॉकेट की पहली फायरिंग

LCH Prachand: रक्षा क्षेत्र में भारत ने एक और मिल का पत्थर पार कर लिया है। सेना ने अपने एलसीएच प्रचंड से 70 मिमी रॉकेट की पहली फायरिंग को सफलतापूर्वक अंजाम दे दिया है। इसकी लॉन्चिंग दिन और रात दोनों समय सटीक रही है।

टेस्ट रहा सफल

भारतीय सेना के हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (एलसीएच) 'प्रचंड' ने सोमवार को दिन और रात दोनों स्थितियों में 70 मिमी रॉकेट दागने के कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। यह कार्य असम में लिकाबाली के पास एक फायरिंग रेंज में किया गया। सेना ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा- ''हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर-एलसीएच प्रचंड की 70 मिमी रॉकेट और 20 मिमी बुर्ज गन की पहली फायरिंग को दिन और रात दोनों स्थितियों में सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। सैन्य उड्डयन महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल एके सूरी ने एलसीएच स्क्वाड्रन की आयुध क्षमता के वास्तविक समय सत्यापन के लिए तीन लड़ाकू हेलीकॉप्टरों के प्रमुख हेलीकॉप्टर से गोलाबारी देखी।"

End Of Feed