विश्व गुरु और द बॉस की इनसाइड स्टोरी, विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने खुद बताई

Dr S Jaishankar on Vishwguru:: विदेश मंत्री डॉ एस जयशकंर ने उन दो प्रसंगों का खास जिक्र किया जिसमें पापुआ न्यू गिनी के पीएम मरापे ने पीएम मोदी को विश्वगुरु और ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने द बॉस बोला था।

S Jaishankar, Narendra Modi

डॉ एस जयशंकर,विदेश मंत्री

Dr S Jaishankar on Vishwguru: तीन देशों जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया के दौरे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi Japan, Papua New Guinea, Australia vist) का दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। हजारों की संख्या में लोग देर रात से ही उनकी अगवानी के लिए खड़े रहे। दिल्ली एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया भारत को गंभीरता से सुनती है और वो जब विदेशी धरती पर जाते हैं तो भारत के पराक्रम और गौरव की बात करते हैं, वो बदलते भारत की कहानी से दुनिया और जहां को रूबरू कराते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन की महारानी रहीं एलिजाबेथ द्वितीय से जुड़े एक संस्मरण को सुनाया तो विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने पापुआ न्यूगिनी और ऑस्ट्रेलिया के प्रसंगों का जिक्र किया।

यह भी पढ़ें: स्वदेश वापसी पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत-बोले- मैं 140 करोड़ भारतीयों की आवाज

विश्व गुरु और द बॉस का खास जिक्र

पापुआ न्यूगिनी के पीएम मरापे ने अपने देश की परंपरा को तोड़ते हुए पीएम मोदी की ना सिर्फ अगवानी की बल्कि उनके पैर भी छूए। इस खास प्रसंग का जिक्र करते हुए विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने बताया कि मरापे ने पीएम के बारे में वो उनके लिए सिर्फ पीएम नहीं बल्कि गुरु हैं, विश्वगुरु हैं। जयशंकर ने कहा कि औपचारिक मुलाकात से पहले मरापे ने भारतीय राजदूत से यह बात कही थी। इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज के द बॉस का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि औपचारिक स्क्रिप्ट में द बॉस का जिक्र नहीं था। अल्बनीज ने कहा था कि उनके दिल में पीएम मोदी के लिये द बॉस की भावना थी और वो अंदर से जोर मार रही थी कि उस शब्द का वो इस्तेमाल करें।

'बदल रहा है देश, विदेश में दिखी ताकत

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा कि वो इन दो प्रसंगों का जिक्र कर सिर्फ यह बताना चाहते हैं कि किस तरह से पीएम मोदी का अगुवाई में देश बदल रहा है। ऑस्ट्रेलिया यात्रा के दौरान वहां की सरकार ने यह जानने की कोशिश की कैसे कोविड महामारी के दौरान 80 करोड़ लोगों को भोजन उपलब्ध कराया। इसके साथ ही किस तरह से वैक्सीनेशन को सफलतापूर्वक भारत में चलाने में कामयाबी मिली। वो सिर्फ यह कहना चाहते हैं कि पीएम मोदी की अगुवाई में देश तरक्की के उस रास्ते पर है जहां से और आगे जाना है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited