ISIS Agent:अहमदाबाद से गिरफ्तार ISIS के 4 संदिग्ध मामले की जांच अब भारत से बाहर पहुंची

ISI Agent Arrested in Gujarat: चारों की गिरफ्तारी के बाद IB से लेकर तमिलनाडु STF, NIA जैसी कई एजेंसी इनकी पूछताछ कर चुकी है तो साथ ही गुजरात ATS ने जब श्रीलंकन पुलिस का संपर्क किया तो श्रीलंकन पुलिस भी कोलंबो में जांच में जुटी।

प्रतीकात्मक फोटो

मुख्य बातें
  • गुजरात ATS ISIS के पूरे नेटवर्क को खत्म करना चाह रही है
  • इसलिए अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए ATS अब श्रीलंका जा रही है
  • ताकि भारत में इनके लोकल नेटवर्क का पता लगाया जाए और भारत में इनका टारगेट कौन था
ISIS Agent Arrested in Gujarat: अहमदाबाद एयरपोर्ट से गिरफ्तार चार श्रीलंकन नागरिक जो की ISIS के इशारे पर भारत को दहलाने आए हुए थे और उनका आका तक पाकिस्तान में बैठा हुआ था, गुजरात ATS के मुताबिक अबू नाम का हैंडलर जो की खुद भी श्रीलंकन नागरिक है लेकिन पाकिस्तान में ISIS का में हैंडलर है जो इन चारो के लिए भारत में टारगेट तक तय कर रहा था और इंडिया में मौजूद ISIS के स्लीपर सेल के जरिए इन तक हथियार भी पहुंचा रहा था।
वही गुजरात ATS की अलग अलग टीम देश के 6 से राज्यों में मामले की जांच को लेकर पहुंची तो पता चला की ड्रग्स का नेक्सस जैसे चलता है ठीक वैसे ही पाकिस्तान पंजाब बॉर्डर पर ड्रोन के जरिए हथियार लैंड करवाए गए थे। जिसे लेकर अब भी पंजाब में कई जगह पर ATS की छानबीन चल रही है। तो वही ATS का कहना था की इन चारों का फोन मिलना बहुत जरूरी है क्योंकि इनके फोन से ही सब कुछ मिल सकता है जो कि ये अपने घर पर श्रीलंका में ही छोड़ कर पहुंचे थे जिसे श्रीलंकन पुलिस ने इन चारो के घर छापेमारी कर ताबे में लिया तो साथ ही अन्य कई चीज तब इनके घर से पुलिस को मिली है।
End Of Feed